Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जा रहा है. इस मैच में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जबकि कई अनुभवी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक मैच विनर खिलाड़ी को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया, जबकि ये खिलाड़ी पहले और दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम के लिए अहम योगदान दे चुका है. बावजूद राजकोट टेस्ट से इस मैच विनर को बाहर कर कप्तान ने अपने हार को न्योता दे दिया है.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI बाहर कर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अक्षर पटेल को मौका नहीं दिया, जबकि अक्षर पटेल ने शुरुआती दो मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था, वे राजकोट की पिच पर भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते थे. लेकिन हिटमैन ने उन्हें अंतिम एकादश में मौका देना सही नहीं समझा. रोहित का ये फैसला टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.
शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन
सीरीज़ के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल ने अपने बल्ले से 47 और 17 रनों का योगदान दिया था. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट,जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम किया था. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 27 और 45 रनों की पारी खेली थी और 2 विकेट भी अपने नाम किया था. ऐसे में वे तीसरे मुकाबले में दोनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन कर सकते थे.
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार आंकड़ा
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया है. उनका दोनों ही विभाग में शानदार आंकड़ा रहा है. अब तक खेले गए पांच टेस्ट मैच में 23.50 की औसत के साथ 188 रन बनाए हैं, हालांकि गेंदबाज़ी में उनका आंकड़ा काफी दमदार रहा है. उन्होंने 5 मैच में 32 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका औसत 15.37 का रहा है, जबकि इकोनॉमी 1.81 का रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा को उन्हें अंतिम एकादश में मौका देना चाहिए था. वे दोनों ही विभाग में कमाल कर सकते थे.
तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: “मैं तुम्हारी वाइफ से…”, वैलेंटाइन-डे पर भारतीय फैन ने पैट कमिंस की पत्नी को किया प्रपोज! तो मिला ऐसा जवाब