रोहित शर्मा ने कर ली अपने रिटायरमेंट की तैयारी! संन्यास के बाद भारत छोड़ इस देश में रहने का बनाया प्लान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma has launched his own cricket academy in usa

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल के हो चुके हैं. फैंस ऐसा कयास लगा रहे हैं कि वह विश्व कप 2023 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि रोहित शर्मा की फॉर्म की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की तैयारी भी शुरु कर दी है.

रोहित शर्मा ने लॉन्च की क्रिकेट एकेडमी

Rohit ShaRohit Sharma rma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलने के बाद स्वदेश न लौटकर अमेरिका रवाना हो गए थे, जहां पर 5 अगस्त को उन्होंने खुद की क्रिकेट एकेडमी लॉन्च की. रोहित शर्मा ने अपनी क्रिकेट एकेडमी का नाम क्रिक किंग्डम रखा है. हालांकि इस बात की जानकारी उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया अकाउंट के माध्याम से दी थी. वहीं फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा अपने रिटायरमेंट की तैयारी पूरी कर चुके है और इसलिए उन्होंने खुद की क्रिकेट एकेडमी लॉन्च की है.

 अमेरिका में बढ़ रहा है क्रिकेट का वर्चस्व

USA Cricket Team

क्रिकेट की लोकप्रियता एशियन देशों के साथ-साथ यूरोपियन देशों में भी तेज़ी के साथ फैल रही है, जिसमें अमेरिका का भी नाम आता है.इस देश की ओर से कई सारे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो यूएसए की नेशनल टीम से खेलते हैं. वहीं अमेरिका के उभरते हुए खिलाड़ियों को रोहित शर्मा की एकेडमी का लाभ मिलेगा. उनकी क्रिकेट एकेडमी में इंटरनेशनल लेवल की फैसिलिटी मोजूद है. सोशल मीडिया पर जारी हुए वीडियो में रोहित शर्मा ने अपनी एकेडमी की तारीफ भी की थी.

 रोहित शर्मा की नेटवर्थ

Rohit Sharma

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो वह अमेरिका के अलावा बांग्लादेश में भी अपनी एकेडमी लॉन्च करेंगे, जिससे बांग्लादेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को भी इसका फायदा मिलेगा. रोहित शर्मा की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 26 मिलियन डॉलर की संपति हैं,जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 214 करोड़ के आस पास बताई जाती है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india indian cricket team Rohit Sharma