फैमिली नहीं वर्ल्ड कप में मिली हार के सदमे से उबरने के लिए इन लोगों ने की थी रोहित शर्मा की मदद, खुद कप्तान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 25 Dec 2023, 11:22 AM

फैमिली नहीं वर्ल्ड कप में मिली हार के सदमे से उबरने के लिए इन लोगों ने की थी रोहित शर्मा की मदद, खुद...

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में हिस्सा लिया था. फाइनल तक अजेय रहने वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. फाइनल हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा भावुक हो गए थे, जिसके बाद वे कई दिनों तक मीडिया में नहीं आए थे. हालांकि अब फाइनल में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपना दर्द दुनियां के सामने बयां किया है. उन्होंने सदमे से उबरने के लिए अपने परिवार को नहीं बल्कि किसी और को इसका श्रेय दिया है.

टूट चुका था दिल

rohit sharma

दरअसल करोड़ों भारतवासी ऐसी उम्मीद जता रहे थे कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के 12 साल के सुखे को खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. निराशाजनक हार के बाद कप्तान रोहित के अलावा टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भावुक हो गए थे. वहीं हिटमैन भी काफी दुखी दिखे थे और शायद इस वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट गेंद सीरीज़ के लिए आराम मांगा था. लेकिन अब उन्होंने सदमे से उबरने का श्रेय अपने परिवार को नहीं बल्कि किसी और को दिया है.

Rohit Sharma ने दिया श्रेय

Rohit Sharma

विश्व कप में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलेंगे, जिसका आगाज़ 26 दिसंबर से होने वाला है. इस दौरान उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात-चीत में कहा कि, “यक्तिगत से रूप से मुझे विश्व कप 203 के बाद बाहरी औडियंस से काफी प्रोत्साहन मिला. इससे मुझे हार से उबरने में मदद मिली.”

ज़ाहिर है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया, इसके बावजूद फाइनल हारना जीवन भर याद रहेगा.

विश्व कप 2023 में प्रदर्शन

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाज़ी से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने माइलस्टोन के लिए नहीं बल्कि टीम के लिए बल्लेबाज़ी की थी. हिटमैन ने 11 मैच में 54.27 की औसत के साथ 597 रन बनाए, जिसमें 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल था.

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की टीम RCB को बनाएगी चैंपियन, IPL 2024 में होने जा रहा है गजब खेला, जानिए पूरा समीकरण

यह भी पढ़ें: ‘वो अंतिम बार …’, IPL 2024 में आखिरी बार खेलेंगे धोनी, CSK CEO के जवाब ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma IND VS SA
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।