Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मौजूदा दौर में दुनिया का बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज माना जाता है. कप्तान के बारे में ये मशहूर है कि अगर वे क्रीज पर हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए उनके नाम का खौफ गेंदबाजों के मन बैठा हुआ रहता है. लेकिन रोहित जितने बेहतरीन क्रिकेटर और कप्तान हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं और जिंदगी को लेकर उनकी सोच काफी अलग है. इस बात का खुलासा हाल में दिए उनके एक बयान से भी स्पष्ट होता है.
मेरे मोबाईल में ये दो चीजें नहीं हैं - Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा, 'पिछले 9 महीने से मेरे मोबाईल में ट्वीटर और इंस्टाग्राम एप नहीं है. अगर कोई प्रमोशनल काम करना होता है तो वो मेरी पत्नी देखती हैं. ये एप भ्रमित करने वाले हैं और समय तथा उर्जा को बर्बाद करते हैं. इसलिए मैंने अपने मोबाईल में इन्हें नहीं रखने का फैसला किया है क्योंकि अगर ये इन्सटॉल रहेंगे तो मैं देखूंगा ही.'
Rohit Sharma said "I don't have Twitter or Instagram on my phone for the past 9 months - if we have to do any commercial post, my wife handles it - these are distractions - it's waste of time & energy - so I have decided not to have it on my phone because if it's there - I will… pic.twitter.com/7DZmHdHSEG
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2023
रोहित के बारे में मशहूर हैं ये किस्से
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहते हैं. इसके साथ ही उनके बारे में कई और किस्से भी मशहूर हैं जैसे वे दोस्तों के दोस्त हैं. मजाकिया इंसान हैं, उन्हें भूलने की आदत है. कभी कभी विदेशी दौरों से लौटते हुए वे अपना पासपोर्ट भी भूल जाते हैं. इसके साथ क्रिकेट में इतनी सफलता, दौलत, शोहरत कमाने के बाद भी रोहित के पांव जमीं पर रहते हैं. ये बातें भी उनके दोस्त और सीनियर क्रिकेटर अक्सर कहते हुए मिल जाते हैं.
भारत को चाहिए 2019 वाला रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. अगर वे बतौर ओपनर सफल रहते हैं तो कई मैच अकेले दम वे जिता सकते हैं. लंबी पारियां खेलने के लिए मशहूर रोहित का फॉर्म हाल के कुछ वर्षों में अनियमित रहा है और वे क्रीज पर काफी जल्दीबाजी में रहते हैं. यही वजह है कि उन्हें वनडे में शतक लगाए लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया है.
लेकिन भारत के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान ने एशिया कप औप ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान बेहतरीन फॉर्म दिखाई है और वे क्रीज पर रुकते हुए टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं. ऐसा लग रहा है कि वे 2019 में लौट रहे हैं जिसका जिक्र कुछ समय पहले उन्होंने भी किया था. अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता. बता दें कि रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप के 9 मैचों में 5 शतक जड़ते हुए सर्वाधिक 648 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने के 24 घंटे पहले बड़ा उलटफेर, इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों की अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री