टीम इंडिया पर बोझ बना बैठ है ये सीनियर खिलाड़ी, फिर भी अजीत अगरकर चाह कर भी नहीं कर सकते बाहर

Published - 15 Jan 2024, 08:03 AM

Team India पर बोझ बना बैठ है ये सीनियर खिलाड़ी, फिर भी अजीत अगरकर चाह कर भी नहीं कर सकते बाहर

भारतीय टीम (Team India) इस साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुट गई है। जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेली, जोकि विश्व कप की तैयारी के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम थी। लेकिन इस बीच टीम के एक खिलाड़ी ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता इस खिलाड़ी को उसके नाम और रुतबे की वजह से टीम (Team India) से बाहर नहीं कर रहे हैं।

Team India पर बोझ बन गया है यह खिलाड़ी

Team India

दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लंबे समय के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की है। 14 महीनों के बाद उन्हें इस फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है। लेकिन वह इस दौरान शानदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रहें। अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। रोहित शर्मा को अपनी इस परफ़ोर्मेंस की वजह से आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। ट्रोलर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर फटकार भी लगाई। हालांकि, इस बीच क्रिकेट फैंस ने यह तक कह दिया कि मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर रोहित शर्मा को उनके कद के कारण टीम से बाहर नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ऐसा रहा है पिछले 10 मुकाबलों में प्रदर्शन

इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कातिलाना बल्लेबाजी से भारत के लिए कई महत्वपूर्ण और शानदार पारी खेली है। लेकिन पिछले कई महीनों से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अगर बात की जाए उनकी पिछली दस पारियों की तो उन्होंने 12 पारियों में 341 रन बनाए हैं।

इस दौरान वह चार पर भी डक आउट हुए, जबकि दो पारियों में अर्धशतक जड़ सके। ऐसे में रोहित शर्मा की इस बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया और उन्हें एक प्रारूप से संन्यास लेने की सलाह दी। रोहित शर्मा ने 54 टेस्ट में 10 शतक की मदद से 3737 रन बनाए हैं। 262 वनडे में उनके नाम 31 शतक के साथ-साथ 10709 रन है। 150 टी20 में वह 3853 रन बना चुके हैं। इसमें उन्होंने चार शतक भी जमाए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Ajit Agarkar bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर