WTC फाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, ट्वीट हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final: टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद Rohit Sharma ने लिया संन्यास, ट्वीट हुआ वायरल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ट्रॉफी पर कब्जा करने में असफल रही। 7 जून से 11 जून तक खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारतीय फैंस का टीम को चैंपियन बनते गए देखने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया। वहीं, खिताबी मैच गंवा देने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चौंका देने वाला ऐलान किया है, जिसका ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Rohit Sharma ने की हैरान कर देने वाली घोषणा

Rohit Sharma

वर्ल्ड कप और एशिया कप गंवा देने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में नाकाम रहें। जिसके चलते भारतीय फैंस का टीम को ट्रॉफी पकड़े हुए देखने का सपना टूट गया है। वहीं, इस शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कथित रूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस ट्वीट में सच्चाई नहीं है, दरअसल सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बयान शेयर किया है। जिसमें कप्तान ने कहा,

"टीम इंडिया के प्रशंसकों से मैं माफी मांगना चाहता हूं। बतौर कप्तान यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच है। जल्द ही मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूं। आप सभी को धन्यवाद।"

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

फाइनल में फ्लॉप हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। ओपनिंग करते हुए प्रभावशाली पारी खेलने में असफल रहे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन वह इसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। दरअसल, पहली पारी में रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद दूसरी पारी में आक्रमक बल्लेबाजी कर उन्होंने 43 रन अपने खाते में दर्ज किए। नाथन लियोन की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

यह भी पढ़ें: WTC Final में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम ind vs aus Rohit Sharma