"केएल राहुल बदला ले रहा है", LSG के खिलाफ रोहित-सूर्या-हार्दिक सस्ते में हुए OUT, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"केएल राहुल बदला ले रहा है", LSG के खिलाफ Rohit Sharma-सूर्या-हार्दिक सस्ते में हुए OUT, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Rohit Sharma: 30 अप्रैल को आईपीएल 2024 में मैच नंबर 48 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच मं ट़ॉस जीतकर लखनऊ ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मेज़बान मुंबई को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की.

लेकिन हिटमैन इस मैच में खासा कमाल नहीं कर पाए और एक निराश पारी खेलने के बाद पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पंड्या ने भी निराश किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स का गुस्सा फूटा और उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल कर दिया गया. यूज़र्स द्वारा मीम्स की बाढ़ भी साझा की जा रही है.

फ्लॉप पारी के बाद ट्रोल हुए Rohit Sharma और SKY

  • लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव से फैंस बड़ी पारी की उम्मीद में थे. आज ही टी-20 विश्व कप 2024 का ऐलान हुआ है, जिसमें भारतीय टीम की कमान रोहित के कंधो पर सौंपी गई है.
  • ऐसे में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन हिटमैन  5 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए. मोहसिन खान ने उन्हें दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बना लिया.
  • वहीं सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में एक खराब शॉट खेलकर सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. उन्हें स्टोयनिस ने 6 रनों पर चलता कर दिया.
  • रोहित और सूर्या के बाद हार्दिक पंड्या से खासा उम्मीदे थे की वे कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को मज़बूत स्थति में करेंगे. लेकिन उन्होंने भी निराश किया. वे  नवीन उल हक का शिकार बने. हार्दिक बिना खाता खोले अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे.
  • ये तीनों खिलाड़ी विश्व कप 2024 के स्क्वाड का हिस्सा हैं. ऐसे में फैंस और भी ज्यादा निराश नज़र आ रहे हैं.
  • यूज़र्स सोशल मीडिया पर गुस्से से लाल हुए. मैच के दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर रोहित और सूर्या  को बुरी तरीके से ट्रोल कर दिया.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/ImDL45/status/1785314377559838897

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma Suryakumar Yadav MI VS LSG LSG vs MI IPL 2024 Suryakumar Kumar