टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, फेर देंगे बाकियों की मेहनत पर पानी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, फेर देंगे बाकियों की मेहनत पर पानी

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टी 20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है. विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. टीम का एकमात्र लक्ष्य इस विश्व कप को जीतकर 2013 के बाद से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करना है.

लेकिन भारतीय टीम के इस सपने को तीन खिलाड़ी तोड़ सकते हैं. इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आईए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय टीम के लिए विश्व कप (T20 World Cup 2024) में  मुसीबत बन सकते हैं और दूसरे खिलाड़ियों के मेहनत पर पानी फेर सकते हैं.

रोहित शर्मा

  • भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सबसे बड़ी मुसीबत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म है.
  • रोहित पारी की शुरुआत करते हैं और टीम के बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखते हैं. विश्व कप 2023 में भी उन्होंने ऐसा ही किया था. लेकिन हाल में संपन्न आईपीएल 2024 में रोहित बुरे फॉर्म से गुजरे हैं.
  • आखिरी 8 मैच में शर्मा सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके हैं. वहीं कुल 14 मैचों की बात करे तो एक शतक और अर्धशतक छोड़ वे पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
  • ऐसे में विश्व कप के दौरान भी रोहित का फॉर्म ऐसा ही रहा तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल हो सकती है.

रवींद्र जडेजा

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का चयन उनकी ऑलराउंड क्षमता की वजह से हुआ है.
  • जडेजा के अंतराष्ट्रीय टी 20 रिकॉर्ड और आईपीएल 2024 के आंकड़ों पर गौर करें तो वे भारत की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं. जडेजा आईपीएल में गेंद और बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.
  • आईपीएल के बीते सीजन के 14 मैचों में जडेजा सिर्फ 267 रन बना पाए और 8 विकेट झटक पाए. वहीं अगर उनके अंतराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो 66 मैचों की 36 पारियों में 480 रन बनाने के अलावा 53 विकेट लिए हैं.
  • जडेजा के नाम टी 20 में एक भी अर्धशतक नहीं है. इन आंकड़ो के दम पर जडेजा कैसे भारतीय टीम की नैया को विश्व कप में पार लगा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका पहुंचते ही फूट पड़ा राहुल द्रविड़ का गुस्सा, सीधे ICC से कर दी शिकायत, सामने आई बड़ी वजह

हार्दिक पांड्या

  • आईपीएल 2024 में अगर खराब फॉर्म की वजह से किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वो थे हार्दिक पांड्या. हार्दिक आईपीएल में न बल्लेबाजी कर पाए और न ही ढंग की गेंदबाजी .
  • 14 मैच में हार्दिक (Hardik Pandya)  सिर्फ 216 रन बना पाए वहीं 11 विकेट लेने के लिए 36 ओवर की गेंदबाजी में 10.75 की इकोनॉमी से 387 रन खर्च किए.
  • रिपोर्ट आई थी कि इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टी 20 विश्व कप के लिए कंसीडर नहीं किया जाएगा लेकिन वे विश्व कप में उपकप्तान बनाए गए हैं.
  • अगर हार्दिक पांड्या अपने आईपीएल वाले प्रदर्शन में सुधार नही कर सके तो फिर वे टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे.

ये भी पढ़ें- 70 मिनट में खत्म हुआ T20 मैच, बटलर-सॉल्ट की जोड़ी ने पाकिस्तान को जमकर धोया, इंग्लैंड ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya ravindra jadeja T20 World Cup 2024