सरफराज़ खान को डेब्यू देने से पहले उनकी जांच पड़ताल में जुटे थे रोहित शर्मा, चौंकाने वाली वजह का हुआ खुलासा

Published - 19 Feb 2024, 11:54 AM

rohit-sharma had investigated Sarfaraz Khan before giving him debut in Team India

Rohit Sharma: 15 फरवरी से राजकोट में खेले गए मुकाबले में सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)को भारत का पहली बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. वे लगातार रणजी ट्रॉफी के अलावा अन्य घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे. मैच शुरू होने से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले नें उन्हें 311 नंबर की भारतीय कैप पहनाई थी, जो उन्हें जीवन भर याद रहने वाला है. हालांकि सरफराज़ को डेब्यू देने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जांच पड़ताल की थी. इस बाद का खुलासा खुद रोहित ने तीसरा मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था.

Rohit Sharma ने की थी जांच पड़ताल!

रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट मैच के बाद सरफराज़ खान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जिस बल्लेबाज़ की धूम पिछले 3 साल से घरेलू क्रिकेट में गूंज रही थी. इस खिलाड़ी ने 70 की औसत के साथ रन बनाए. उन्होंने माना की सरफराज़ के बारे में उन्हें ज्यादा पता नहीं था. इसके अलावा उनकी बल्लेबाज़ी उन्होंने न के बराबर देखी थी. हालांकि उन्होंने मुंबई के कुछ खिलाड़ियो से सरफराज़ की बैटिंग की तारीफ खूब सुनी है. उन्होंने बताया था कि वे मुश्किल परिस्थियो में रन बनाने में सक्षम हैं. वे मुश्किल घड़ी में टीम के लिए अच्छा करते हैं बस उन्हें खुली छूट चाहिए होती है.

"सरफराज़ को देखकर वैसा ही पाया"- Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने मुंबई के खिलाड़ियों से सरफराज़ खान की खूब तारीफ सुनी थी. उन्होंने बताया कि सरफराज के बारे में जैसा सुना था वैसा ही पाया. मुझे लगने लगा कि वे किस शैली के बल्लेबाज़ हैं. इसके अलावा कप्तान ने आगे कहा कि उसके अंदर रन बनाने की भूख और लगातार वो बड़ा स्कोर बनाने का जज़्बा मैंने राजकोट टेस्ट मैच में देख लिया है. बताते चलें कि सरफराज़ खान ने जब टीम इंडिया के लिए दोनों ही पारियों में अर्धशतक जमाया, तब रोहित शर्मा ने भी ड्रेसिंग रुम से उनकी ताली बजाकर प्रशंसा की थी.

ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी

सरफराज़ ने पहले ही मैच में दिखा दिया कि वे किस श्रेणी के बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहली पारी में 62 रनो की पारी खेली थी. हालांकि वे रवींद्र जडेजा के गलत कॉल का शिकार होकर रन आउट हुए. अपनी दूसरी पारी में भी उन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी. टेस्ट डेब्यू में दोनों ही पारी में अर्धशतक लगाने वाले वे चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बने. बचे हुए दो मैच में भी सरफराज़ से टीम इंडिया को खासा उम्मीदें रहेंगी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, सरफराज-गिल नहीं इन 2 खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के बाद अब IPL का सबसे बड़ा स्टार भी मुंबई इंडियंस से खेलेगा, IPL 2024 से पहले फिर मचा हडकंप

Tagged:

team india Rohit Sharma Ind vs Eng Sarfaraz Khan