Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी करिश्माई कप्तानी के लिए सुर्खियों में तो है ही अपनी बैखोफ बल्लेबाजी के लिए भी ज्यादा चर्चा का केंद्र बने हैं. पावरप्ले में उनकी बेखौफ बल्लेबाजी विपक्षियों के लिए दर्द बन गई है. जिसकी मदद से टीम को शानदार शुरूआत मिल रही है और इसका फायदा बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने में टीम को मिल रहा है.
अब तक 8 मैच में से आठ जीत दर्ज कर टीम इंडिया टेबर टॉपर बनी हुई है और सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है. साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी से भी खासा प्रभावित किया था. लेकिन उन्होंने कोई कैच या रन आउट जैसा काम नहीं किया था, इसके बावजूद उन्हें बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड सौंपा गया. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
कप्तान को मिला बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप 2023 में एक बड़ी बेहतरीन परंपरा शुरु की है. हर मैच के बाद टीम के श्रेष्ठ फिल्डर को मेडल दिया जाता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ फिल्डर का पुरस्कार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीता. पुरस्कार की घोषणा करते हुए फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली की फिल्डिंग का खासतौर पर जिक्र किया और उनकी सराहना की. साथ ही पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की लेकिन मैच के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय और तेज रहे कप्तान रोहित को सबसे बेहतरीन फिल्डर करार दिया.
कैमरा लेकर आया रोहित शर्मा का मेडल
टी दिलीप ने मैच के बाद श्रेष्ठ फिल्डर चुनने की परंपरा तो शुरु की ही उसे देने का जो तरीका वे अपनाते हैं वो अपने आप काफी रोमांचक होता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के श्रेष्ठ फिल्डर का मेडल देने के लिए उन्होंने मूविंग कैमरे का सहारा लिया. सभी खिलाड़ी फिल्ड में आकर खड़े थे. कैमरा धूम रहा था और वो रोहित के सामने आकर रुका. कप्तान को श्रेष्ठ फिल्डर का मेडल श्रेयस अय्यर ने पहनाया.
Rohit sharma received best fielder of match Dressing room medal#INDvsSA pic.twitter.com/lh4yxYpywI
— Shivani (@shivani_45D) November 6, 2023
कोच ने की कप्तान की खुलकर तारीफ
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि, जिस तरह पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपनी फिटनेस में सुधार किया है उसी का असर उनकी फिल्डिंग पर भी दिख रहा है. रोहित का फिटनेस के प्रति जो फोकस है और जिस तरह वे फिल्ड में सक्रिय दिखते हैं उससे टीम के जो युवा खिलाड़ी वो काफी प्रभावित हो रहे हैं और अच्छा करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- “उनसे मेरी तुलना..”, सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने पर भावुक हुए विराट कोहली, कही दिल जीतने वाली बात