तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कर डाली शर्मनाक हरकत, राजकोट में टीम इंडिया की हार तय

author-image
Pankaj Kumar
New Update
तीसरे टेस्ट से पहले Rohit Sharma ने कर डाली शर्मनाक हरकत, राजकोट में टीम इंडिया की हार तय

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में शुरु हो रहा है. 1-1 से बराबरी पर चल रही इस सीरीज में तीसरा टेस्ट काफी अहम है और इस टेस्ट में जीत हासिल करने वाली टीम की सीरीज जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. भारतीय टीम के लिए राजकोट टेस्ट से पहले कई मुश्किल सामने आई हैं. विराट कोहली का बाहर रहना और केएल राहुल के इंजरी की वजह से ड्रॉप होना कम नहीं था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी टीम की परेशानी बढ़ा दी है.

Rohit Sharma ने बढ़ाई टीम की परेशानी

Rohit Sharma Rohit Sharma

तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से भारतीय टीम के लिए चिंता की लकीरे बढ़ गई हैं. दरअसल, रोहित शर्मा को अभ्यास के दौरान एक नेट गेंदबाज ने लगातार गेंदों पर 2 बार आउट कर दिया. रोहित जैसे बड़े बल्लेबाज का एक नेट गेंदबाज का सामना न कर पाना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है क्योंकि विराट और राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी हद तक रोहित के इर्द गिर्द घूमती है.

पिछले 2 टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं रोहित

Rohit Sharma Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी 20 में धुआंधार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पिछले 2 टेस्ट की 4 पारियों में रोहित पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वे 24, 39, 14, 13 का स्कोर कर सके हैं. उनकी जल्दी आउट होने की वजह से भारत की अनुभवहीन मध्यक्रम बल्लेबाजी पर दबाव बढ़ रहा है और भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पा रही है. अगर वे तीसरे टेस्ट में नहीं चले तो भारत की परेशानी बढ़ेगी.

क्यों जरुरी है रोहित का फॉर्म में आना?

Rohit Sharma Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अनुभवहीन नजर आती है. विराट कोहली, केएल राहुल अलग अलग कारणों से उपलब्ध नहीं हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम में नहीं चुने गए. ये चारों बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. इनके न होने से सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बढ़ी है जिसे वे अबतक निभा नहीं पाए हैं.

रोहित ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर चलते हैं तो फिर किसी दूसरे बल्लेबाज की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन उनका फ्लॉप होना टीम पर दबाव बढ़ाता है खासकर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में. इसलिए अगर भारत को ये सीरीज जीतनी तो रोहित शर्मा को फॉर्म में लौटना होगा और बड़ी पारियां खेलनी होंगी.

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो 37 की उम्र में रणजी खेलने को मजबूर

ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित के सबसे बड़े दुश्मन की अचानक हुई एंट्री

Rohit Sharma Ind vs Eng