Rohit Sharma: भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 में लगातार छह मैच जीत चुकी है. टीम अपना अगला सातवां मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)चोटिल हो गए. अब श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनकी उपलब्धता पर संदेह है.
Rohit Sharma हुए चोटिल
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) चोटिल हैं. उनका दाहिना हाथ घायल हो गया है. एयरपोर्ट पर आते वक्त रोहित हाथ पर पट्टी बांधे नजर आए. आपको बता दें कि ये चोट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी. लेकिन उस वक्त ये चोट मामूली लग रही थी. लेकिन एयरपोर्ट जाते वक्त वह काफी गंभीर दिखीं. वही उनका हाथ में काफी सूझन भी दिखाई दी. अगर यह चोट ठीक नहीं हुई तो वह श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए वह अनुपलब्ध रह सकते हैं.
केएल राहुल कर सकते कप्तानी
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम मैनेजमेंट के पास उनकी जगह इशान किशन का विकल्प मौजूद है. वही केएल राहुल को कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उपकप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल हैं. वह पिछले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वही उनके श्रीलंका के खिलाफ मैच भी खेलने पर संदेह है. ऐसे में अगर रोहित भी नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर सकते हैं. वही रोहित की जगह इशान किशन बल्लेबाजी कर सकते हैं.
टीम इंडिया टॉप पर मोजूद
गौरतलब है कि टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. उसके 12 अंक हैं. भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. उसे अभी भी चार मैच खेलने हैं. 29 अक्टूबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है. इसके बाद 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा. नीदरलैंड के खिलाफ मैच 12 नवंबर को होगा.
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 में एक साथ 3 बड़ी चैंपियन टीमों को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड