New Update
Rohit Sharma: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. जहां उनका सामना 29 जून को साउथ अफ्रीका की टीम से होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ मिली एतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए. करोड़ों भारतीय फैंस को इमोशनल कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो. जिसमें विराट कोहली कप्तान का ढांढस बांध रहे हैं.
फाइनल में पहुंचने पर Rohit Sharma के हुए भावुक
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है.
- फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराते ही भारतीय टी20 फॉर्मेट में दूसरी बार ICC की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी.
- भारत साल 2007 में धोनी कप्तानी में टी20 का खिताब जीता था. उसके बाद से सूखा पड़ा हुआ है.
- इसलिए रोहित शर्मा जानते हैं फाइनल में पहुंचने का महत्व क्या है. सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान का एक वीडियो सामने आया है.
- जिसमें वह जीत के बाद ड्रेसिंग रूप की ओर जा रही है. अचानक रूक और बेंच पर बैठ जाते हैं.
- इस दौरान रोहित काफी इमोशनल हो जाते हैं. वह अपने आंसू कैमरे के सामने आने की वजह से आंखों पर हाथ रख लेते हैं.
विराट कोहली ने दी हिटमैन को तसल्ली
- विराट कोहली का टी20 विश्व कप 2024 का यह सीजन उम्मीदों से बेहद खराब गुजरा है. लेकिन, वह टीम के सबसे सीनियर प्लेयर है.
- उनका टीम में रहना ही विपक्षी टीम पर दबाव डालना है.
- फाइनल में पहुंचने के बाद जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इमोशनल हो गए तो पीछे आ रहे किंग ने कप्तान कंधों पर हाथ रखा.
- कोहली ने रोहित शर्मा का साहस भी बांधा. जिसके लिए कोहली की तारीफ भी की जा रही है.
- सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का यह वीडियो आग की तरह वायरल हो गया.
god please be kind another day🪬pic.twitter.com/zZ4i69VrHa
— incogzz. (@oceaniciqstars) June 28, 2024
IND vs ENG: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
- टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में खेला गया. मैच के दैरान बारिश ने खलल जरूर डाली.
- लेकिन, उसके बाद फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिला. इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता. भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
- पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.
- जवाब में इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी के दबाब में बुरी तरह से बिखर गई और 16.4 ओवर में 103 रन ही बना सकी.
- इसी का साथ टीम इंडिया ने इस मैच को 68 रनों से जीत लिया.