VIDEO: उमरान मलिक की रन लुटाऊ गेंदबाजी देख रोहित शर्मा ने खोया आपा, LIVE मैच में सुना डाली खरी-खोटी

Published - 24 Jan 2023, 03:13 PM

Umran Malik

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन पहले और दूसरे मैच के दौरान उनकी बेंच पर बैठे ही तस्वीर नजर आई। पहले दो मैचों में बेंच पर बैठने के बाद उमरान मलिक को कप्तान रोहित शर्मा ने 24 जनवरी को इंदौर में तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेलने का मौका दिया। जिसका फायदा उठाने में बुरी तरह से नाकामयाब हुए। उन्होंने इस मैच में जमकर रन लुटाए। जिसे देख हिटमैन लाइव मैच के दौरान अपना आपा खो बैठे और उनपर भड़कते दिखे। वहीं, अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तीसरे वनडे मैच में Umran Malik ने जमकर लुटाए रन

Umran Malik

बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम तीसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में फ्लॉप नजर आई। शमी, सिराज के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया बॉलिंग में बेदम दिखी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 386 रन का टारगेट सेट किया।

जवाब में कीवी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को बेअसर साबित किया। इसी बीच उमरान भारत के लिए महंगे गेंदबाज साबित हुए। मेहमान टीम के बल्लेबाजी ने उनकी मैच में जमकर कुटाई, जिसको देख कप्तान रोहित शर्मा भी तिलमिलाए हुए नजर आए। वहीं, कॉनवे ने रफ्तार के बादशाह मलिक से ढेरों रन बटोरे।

इस दौरान जब न्यूज़ीलैंड के इस बल्लेबाज ने नौवें ओवर की पांचवी गेंद पर चौका जड़ा तो रोहित काफी गुस्सा हुए और ये निराशा उनके चेहरे पर साफ-साफ दिखाई दी। उन्हें कुछ कहते हुए भी सुना गया। हालांकि ये स्पष्ट रूप से नहीं पता चल पाया कि वह क्या बोल रहे हैं। जिसके बाद अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित-विराट के बीच फूट डालने वालों के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा, मैदान में आकर कोहली ने दी हिटमैन को शतक की बधाई

IND vs NZ: Umran Malik की गेंदबाजी देख Rohit Sharma ने खोया आपा

https://twitter.com/binu02476472/status/1617871934850740224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1617871934850740224%7Ctwgr%5E94e012852070c14c3388a9f6a30661060003f79b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Find-vs-nz-3odi-rohit-angry-on-umran-malik-for-bad-bowling%2F

यह भी पढ़ें: VIDEO: Rohit Sharma का भारी वजन बना टीम इंडिया का दुश्मन, हिटमैन की खराब फील्डिंग देख कुलदीप ने पीटा अपना सिर

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Umran malik IND vs NZ 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर