VIDEO: "तुझे दिखता नहीं क्या", NO-BALL नहीं देने पर अंपायर से भिड़े रोहित शर्मा, जमकर हुआ बवाल, 3 मिनट तक रुका मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: "तुझे दिखता नहीं क्या", NO-BALL नहीं देने पर अंपायर से भिड़े Rohit Sharma, जमकर हुआ बवाल

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। बेंगलुरु के मैदान पर वह गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे और अपनी टीम के लिए संकतमोचक साबित हुए। लेकिन इस बीच अंपायर के एक गुस्से ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भड़का दिया, जिसकी वजह से दोनों के बीच बहसबाजी होती नजर आई और मुकाबले को लगभग टीम मिनट के लिए रोक दिया गया। 

अंपायर पर भड़के Rohit Sharma 

Rohit Sharma

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का अंपायर के साथ नो-बॉल को लेकर विवाद होना काफी अहम है। अक्सर बल्लेबाजों को अंपायर से नो-बॉल के फैसले को लेकर भिड़ते हुए देखा गया है। क्योंकि कई बार फील्ड अंपायर और रिव्यू भी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाते हैं कि गेंद सही थी या नहीं, जिसके वजह से क्रीज़ पर बल्ला पकड़ा खिलाड़ी भड़क जाता है।

ऐसा ही कुछ 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। दरअसल, हुआ ये कि टीम इंडिया की पारी के 14वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए सलीम साफ़ी आए। उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फुलटॉस डाली, जिसको बल्लेबाज ने लेग साइड पर खेल दिया।

हालांकि, इसके बाद उन्होंने अंपायर से नो-बॉल की मांग की। क्योंकि यह साफ पता चल रहा था कि गेंद रोहित शर्मा की कमर से भी ऊपर गई है। लेकिन अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में कप्तान भड़क गए और अंपायर से बातचीत करते दिखाई दिए। इसी वजह से मुकाबले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma को नहीं दिया चौका 

rohit sharma

गौरतलब है कि इससे पहले वीरेंद्र शर्मा ने पहले ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चौका नहीं दिया था। पहले ओवर की दूसरी गेंद को रोहित शर्मा ने फाइन लेग की तरफ चार रनों के लिए खेला, लेकिन अंपायर ने इसको लेग बाय के चार रन दे दिए। इसके बाद रोहित शर्मा को वीरेंद्र शर्मा से बात करते हुए सुना कि क्या पहले वाला चौका लेग बाय दिया क्या? ऐसे में वीरेंद्र शर्मा ने हां बोला और फिर रोहित शर्मा ने रिप्लाई दिया कि इतना बड़ा बल्ला लगा था, वैसे ही पहले दो जीरो है और अब चार रनों का नुकसान हो गया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2024