Rohit Sharma: मेजबान भारत और 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. इसी कड़ी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मीडिया के सामने आए. हालांकि, इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जब उन्हें गुस्सा आ गया. इसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
Rohit Sharma ने पत्रकार को लगाई डांट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कल होने वाले मैच को लेकर काफी बातचीत की. इसी बातचीत के दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में एक पत्रकार का फोन बजने लगता है. इस पर वह थोड़े नाराज नजर आते हैं. इस दौरान उन्हें नीचे दिए गए वीडियो में गुस्से में देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें -
— akash singh (@akashsingh17654) November 18, 2023
गुस्से में दिखे भारतीय कप्तान
वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन की घंटी बजते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma)परेशान हो जाते हैं, जब पत्रकार का फोन बजता है तो वह गुस्से में उसे बंद करने के लिए कहते हैं. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'अरे भाई, बंद करो इसको.' ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर पूरी घटना को समझा जा सकता है. भारतीय कैप्टन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोहित पहले भी एक बार पत्रकार पर भड़क चुके
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी पत्रकार पर गुस्सा हुए हों. वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं. वर्ल्ड कप टीम की घोषणा के दौरान भी उन्हें इसी तरह गुस्से में देखा गया था. दरअसल, उस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से पूछा गया था कि जब भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन करती है तो बाहर माहौल खराब हो जाता है. तो इस पर उन्हें गुस्सा आ गया.
भारत को मिलने वाली है चुनोती
इसके अलावा अगर कल होने वाले मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार कुल 10 मैच जीते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिलेगी. क्योंकि ये टीम कभी भी मैच का रुख बदल सकती है, जब लीग स्टेज में ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई हों. तब टीम इंडिया को जीत मिली थी. लेकिन उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को काफी परेशान किया था. तब टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज बहुत जल्दी आउट हो गए थे.