Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत ने 308 रनों की बढ़त बना ली है.
लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट सुर्खियों में बना हुआ है. क्योंकि, उन्होंने अपनी गलती से 17 रनों के स्कोर विकेट गंवा दिया. जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया.
Virat Kohli ने अपनी गलती से गंवाया विकेट
विराट कोहली पहली पारी में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन, दूसरी पारी में कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने पिच पर टाइम बिताते हुए 37 गेंदों का समाना किया. लेकिन 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
दरअशल मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कोहली ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. उन्होंने शुभमन गिल से बात की क्या रिव्यू लिया जाए. लेकिन, गिल ने मना कर दिया क्योंकि गेंद पिच इन लाइन पर थी और विकेटो को हिट कर रही थी. इस लिए गिल रिव्यू के खिलाफ फैसला सुनाया.
लेकिन, जबकि रिप्ले में देखा गया तो कोहली इसे ऑन-साइड से क्लिप करने के लिए आगे बढ़े और अंदरूनी किनारे से बीट हुए और गेंद ने ऑफ-स्टंप के बगल में फ्रंट पैड पर नीचे की ओर लगी. लेकिन गेंद बल्ले का हल्का का ऐज लेकर पैड पर लगी थी. अगर कोहली ने रिव्यू लिया होता तो वह LBW होने से बच सकते थे.
रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूप में खोया आपा
भारत के लिए विराट कोहली का विकेट काफी महत्वपूर्ण था. क्योंकि, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल 28 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में कोहली से बड़ी पारी की दरकार थी. लेकिन, वह 17 रन बनाकर आउट हो गए.
उनका आउट होना कप्तान को पसंद नहीं आया. क्योंकि, बल्ले का काफी मोटा ऐज लगा. उसके बावजूद भी मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (Richard Kettleborough) ने कोहली को एलबीडब्ल्यू करार दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.
यहां देखे वीडियो...
— Team India The Loser (@teamindialooser) September 20, 2024
यह भी पढ़े: सैकड़ा ठोक चमकी संजू सैमसन की किस्मत, कानपुर टेस्ट में गंभीर कराएंगे डेब्यू! इस बल्लेबाज की लेंगे जगह