Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) को इस साल कई बड़े इवेंट खेलने हैं. इंग्लैंड में 7 जून को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. इसके बाद पाकिस्तान में एशिया कप आयोजन होगा. इसकेअलावा भारत भी अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों के विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. लेकिन इससे पहले भारती टीम इन दिनों स्टा खिलाड़ियों की खराब फिटनेस से जूझ रही है. जिस पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीसरे ODI में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में BCCI को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.
Rohit Sharma ने वनडे सीरीज में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी
इन दिनों क्रिकेट इतना खेला जा रहा है कि खिलाड़ी किसी ना किसी टूर्नामेंट में बिजी रहते हैं. लगातार क्रिकेट खेलने के बाद प्लेयर्स का थकान और चोटिल होना स्वाभाविक है. ऐसे में क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के वर्कलोड करने की बात समय-समय पर करते रहते हैं.
वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी शेड्यूल इतना बिजी है कि प्लेयर्स को आराम करने का समय ही नहीं मिलता है. ताजा उदाहरण श्रेयस अय्यर है कि वह इंजर्ड हो गए. उनकी कमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में साफ तौर से नजर आईंं. वहीं इस मामले पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बात रखते हुए कहा,
''जब आप इतना क्रिकेट खेलते हैं तो चोट लगना तय है. इस पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय जो आपके पास है और जो आप कर सकते हैं उस पर ध्यान देने की जरूरत है. खिलाड़ी भी निराश रहते हैं
वह बाहर नहीं बैठना चाहते, वह हर मैच खेलना चाहते हैं. मगर खिलाड़ियों का चोटिल होना सच में दुख की बात है. कुछ चीजें आपके हाथों में नहीं हैं. हम बस खिलाड़ियों के वर्कलोड को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं और उन्हें समय-समय पर ब्रेक दे सकते हैं.''
"खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय है"
भारतीय टीम खिलाड़ियों की खराब फिटनेस से काफी चिंतित नजर आ रही है. जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से पूरी तरह उबर भी नहीं पाए थे कि पंत एक दुर्घटना के चलते टीम से 6 महीनों के लिए बाहर हो गए. वहीं हाल ही में श्रेयस अय्यर भी इंजरी के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी पर खुलकर बात करते हुए कहा,
"चोटिल खिलाड़ियों का उपलब्ध ना होना चिंता का विषय है. हमारे वो खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं जो नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. मगर सच कहूं तो सब अपना बेस्ट दे रहे हैं. हम खिलाड़ियों के मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं
जैसा कि आप देख रहे हैं कि हम कई खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम दे रहे हैं. हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे है. मैं स्पेशलिस्ट नहीं हूं जो बता सकूं कि बार-बार इंजरी क्यों हो रही है. मेडिकल टीम इस पर ध्यान दे रही है.''
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने स्टॉइनिस की छाती में दे मारा कंधा, LIVE मैच के दौरान हुई भयंकर लड़ाई, वायरल हुआ VIDEO