Rishabh Pant को सर्जरी वाले पैर में हुई गंभीर इंजरी, अब खेलेंगे या नहीं, रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए थे। जिसके बाद रोहित शर्मा ने उनकी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Rohit on pant

Rishabh Pant: बेंगलुरु के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच खेला जा रहा पहले टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा। दूसरी तरफ 46 रनों पर सिमटने के बाद दिन के खत्म होने तक भारत के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बुरी खबर सामने आई। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर वह चोटिल हो गए जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। पंत के उसी घुटने में चोट लगी जहां उन्हें कार एक्सिडेंट के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी। ऋषभ की चोट कितनी गंभीर है, इस बात की जानकारी खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दी है। 

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: पहले टेस्ट में टीम इंंडिया का बुरा हाल देख एक्शन में Mohammed Shami, शुरू की खास तैयारी

Rishabh Pant के घुटने में आई सूजन

pANT SWELLING

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पंत की इंजरी पर अपडेट दिया। उन्होंने पंत के घुटने में सूजन बताई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा- "दुर्भाग्य से गेंद सीधा जाकर उसी पैर के नीकैप पर लगी है, जिस पैर की उसकी सर्जरी हुई थी। जिसके चलते उसके घुटने में कुछ सूजन आ गई है। अभी ये काफी नाजुक है इसलिए हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ही इस मैच में वापसी करें।"

बेंगलुरु टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

Pant might be ruled out

ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे महत्त्वपूर्ण विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) से पहले टीम इंडिया को 7 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। डबल्यूटीसी (WTC) के फाइनल की ओर आगे बढ़ने के साथ ही टीम इंडिया के लिए हर मुकाबला अहम होता चला जाएगा। इसके लिए पंत का पूरी तरह से फिट होना भारत के लिए सबसे अहम हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पंत को बेंगलुरु टेस्ट से आराम दे सकती है।

Ravindra Jadeja की गेंद से हुए थे चोटिल

pant knee injury

बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत को रविंद्र जडेजा की गेंद स्टंप को मिस करते हुए सीधा उनके नीकैप पर जाकर लगी थी। हालांकि पंत ने पैड पहना हुआ था लेकिन गेंद घुटने के उस हिस्से पर लगी, जो पैड से ढका नहीं हुआ था। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराहने लगे थे, जिसके बाद फीजियो को मैदान पर बुलाया पड़ा। चोट इतनी गंभीर थी कि फिजिय़ो पंत को तुरंत मैदान के बाहर ले गए। उनके बाद ध्रुव जुरेल मैदान पर कीपरिंग करने आए।

यह भी पढ़ेंः बैंगलुरू में Team India को खली इस खिलाड़ी की कमी, अगर होता तो बदल जाती पूरे मैच की कहानी

Rohit Sharma rishabh pant IND vs NZ