भारत और श्रीलंका के बीच तीनो मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है। पहले मुकाबले में भारत ने 67 रनों से जीत दर्ज की तो दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत मिली। इस सीरीज में भारत ने बेशक जीत दर्ज की हो। लेकिन, भारतीय टीम को अभी भी बांये हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है। हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक कार दुर्घटना का शिकार होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जिस वजह से उन्हें कप्तान रोहित शर्मा को उनकी कमी खल रही है। इसका अंदाजा आप हिटमैन के हालिया बयान से लगा सकते हैं।
रोहित को खली Rishabh Pant की कमी
भारत की टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंकाई टीम को 2-0 से धाराशायी कर दिया है। भारत का अगला मुकाबला 15 जनवरी को तिरूवंतपुरम में खेला जाना है। इसी बीच रोहित शर्मा ने इशारो ही इशारो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को याद करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। वहीं ऐसा लग रहा है कि रोहित को पंत की कमी महसूस हो रही है।
“वैसे हमें बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है लेकिन हमारे दाएं हाथ के बल्लेबाज इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दबाव में आने पर वे परिस्थितियों का अच्छे से सामना कर सकते हैं।”
बता दे कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में एक भी बांये हाथ का बल्लेबाज नहीं है। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबज लोकेश राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाज करने के लिए 5वें स्थान पर आ रहे है। इसी वजह से रोहित को पंत की कमी खल रही है।
पंत का हुआ एक्सीडेंट
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए गए। इस दौरान उनकी गाड़ी चल कर राख हो जाती है। वहीं हादसे के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद उन्हें देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई में शिफ्ट किया गया था। इस हादसे में उनके पैर के घुटने का लिगामेंट फट गया और उनकी पीट की खाल एक दम खराब हो गई है। वहीं उनके लिगामेंट का इलाज सफल हो गया है। लेकिन, अभी वह अगले 5 से 6 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।