"हमे वैसे बल्लेबाज की जरूरत है लेकिन...", टीम इंडिया को मुश्किल में देख रोहित शर्मा को आई ऋषभ पंत की याद? मैच के बाद दिया बड़ा बयान
Published - 12 Jan 2023, 05:04 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने दो एकदिवसीय मुकाबला जीतकर श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 10 जनवरी को पहले ओडीआई मैच में 67 रन से जीत दर्ज करने के बाद मेजबान टीम ने 12 जनवरी को 4 विकेट से दूसरे मैच भी अपने नाम कर लिया। तो चलिए ऐसे में जानते हैं कि इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का क्या कहना है.....
Rohit Sharma को टीम इंडिया को मुश्किल में देख आई ऋषभ पंत की याद?
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच खत्म होने के बाद जब हर्षा भोगले ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सवाल किया कि क्या उन्हें शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की आवश्यकता है तो ऐसे में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, "वैसे हमें बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है लेकिन हमारे दाएं हाथ के बल्लेबाज इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दबाव में आने पर वे परिस्थितियों से का अच्छे से सामना कर सकते हैं।"
वहीं, उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा कि केएल राहुल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं और इस नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज को आत्मविश्वास मिलता है। हिटमैन ने कहा,
"यह क़रीबी मैच था, लेकिन इस तरह के मैच आपको बहुत कुछ सिखाते हैं। केएल लंबे समय से नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी कर रहा है। जब एक अनुभवी बल्लेबाज़ पांच पर बल्लेबाज़ी करता है, तो इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। हम तीसरे वनडे के लिए पिच पर नजर डालेंगे। इसके अलावा एक और वनडे सीरीज भी आने वाली है। इसलिए हम देखेंगे कि क्या हमें कोई बदलाव करने की ज़रूरत है। "
गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज सिर्फ ऋषभ पंत एक मात्र विकल्प थे, लेकिन वह एक सड़क हादसे की वजह से अस्पताल में भर्ती है। रोहित के इस बयान से संकेत मिल रहा है कि कहीं ना कहीं उन्हें भी पंत की कमी खल रही है।
Rohit Sharma ने कुलदीप की तारीफ में बांधे पुल
कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि,
"कुलदीप बस आता है और सफलता प्राप्त करता है, वह इस समय एक गेंदबाज़ के रूप में काफी आश्वस्त करता है, जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 एकदिवसीय मैच भी खेले जाने हैं, इसलिए हमें खिलाड़ियों को तरोताजा रखने की जरूरत है। हमारे पास अभी लंबा सत्र है और हमें हर चीज को ध्यान में रखना होगा।"
अगर मैच की बात करें तो पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा इस मैच में 20 रन ही बना सके। हालांकि, केएल राहुल की 64 रन की पारी और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी ने टीम को इस मैच में 4 विकेट से जीत दिला दी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर