"मुझे उसके बिना खेलने में...", पहला ही मैच हारने के बाद रोहित शर्मा को आई बुमराह की याद, मुकाबले के बाद हुए भावुक

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"मुझे उसके बिना खेलने में...", पहला ही मैच हारने के बाद Rohit Sharma को आई Jasprit Bumrah की याद

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस  बीते रविवार यानी 2 अप्रेल को रॉयल चैलेजर्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी थी। यह मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर बैंगलूरू की टीम को 8 विकेट से करारी जीत मिली। इस जीत के बाद शानदार रन रेट के साथ आरसीबी की टीम अंका तालिका में पहले पायदान पर आ गई है।

वहीं मुंबई की इस सीजन की शुरूआत हार के साथ हुई। इससे पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की क्रम में हिटमैन (Rohit Sharma) एंड कम्पनी बड़ी बुरी तरह से फिसड्डी साबित हुई। इस टीम का कोई भी गेंदबाज टीम की जीत दिलवाने में नाकाम साबित हुआ। इसी बीच रोहित ने प्रेजेंटेशन अंटेड की। जिसमें उन्होंने तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी की तारीफ करते हुए हार की जिम्मेदारी ली। वहीं इसी बीच हिटमैन जसप्रीत बुमराह को लेकर एक भावुक बयान देते हुए नजर आए और हार की वजह गेंदबाजी को मानने लगे। आईए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा।

Rohit Sharma को नहीं खलती जसप्रीत बुमराह की कमी

No description available.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल में पहली बार अपना मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी थी। इस मैच में मुंबई की टीम 172 रनों का लक्ष्य बचाने में नाकाम रही। मुंबई का कोई भी गेंदबाज इस मैच में फाफ डू प्लेसिस और किंग कोहली का विकेट नहीं चटका सका।

हालाकिं, युवा तेज गेंदबाज अर्शद खान ने अंतिम ओवर्स में फाफ का विकेट लिया। लेकिन, तब तक फाफ अपना काम कर चुके थेय़। इसी कड़ी में रोहित शर्मा ने मैच के बाद भावुक कर देना वाल बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

"पहले छह ओवरों में बल्ले से शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन, यह तिलक और कुछ अन्य बल्लेबाजों का वास्तव में अच्छा प्रयास था। लेकिन, हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। (तिलक वर्मा पर) वह एक सकारात्मक व्यक्ति हैं, काफी प्रतिभाशाली भी हैं। उन्होंने जो कुछ शॉट खेले, उनमें काफी हिम्मत दिखाई।

हमें प्रतिस्पर्धी कुल तक पहुंचाने के लिए तिलक को सलाम। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। हमने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था लेकिन हमने अपनी क्षमता के आधे हिस्से तक भी बल्लेबाजी नहीं की और हम 170 तक पहुंच गए। शायद 30-40 रन और आदर्श होते।"

बुमराह के बिना खेलना सीख गए है Rohit Sharma

IPL 2022 Jasprit Bumrah: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की ज़बरदस्त 'कुटाई', 20 बॉल में लुटाए 43 रन - ipl 2022 mumbai vs delhi jasprit bumrah expebsive in this match tspo - AajTak

इस मुकाबले में रोहित (Rohit Sharma) की टीम आरसीबी के बल्लेबाजी को आगे सरेंडर करती हुई नजर आई। मैदान पर चारो तरफ केवल छक्के-चौको की ही बरसात होती हुई नजर आई। मुंबई के गेंदबाज एक-एक कर ढे़र होते हुए चले गए है। इसी बीच रोहित ने बुमराह को लेकर आगे कहा कि,

" हां, उसकी खमी खलती है लेकिन पिछले छह से आठ महीनों से मैं जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने का आदी हूं। बेशक यह एक अलग सेटअप है लेकिन किसी को अपना हाथ ऊपर करने और कदम बढ़ाने की जरूरत है। हम उस पर कायम नहीं रह सकते। चोट हमारे नियंत्रण में नहीं है, हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। सेटअप में अन्य लोग भी काफी प्रतिभाशाली हैं। हमें उन्हें वह समर्थन देने की जरूरत है। सीज़न का पहला गेम, आगे देखने के लिए बहुत कुछ है।"

गौरतलब है कि मुंबई को इस मुकाबले में 22 गेंद शेष 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकंबला में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 6 चौके और 5 छक्को की मदद से 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

Virat Kohli Rohit Sharma jaspreet bumrah RCB vs MI IPL 2023