"भाई पैर तो उठा लो", शिखर धवन के जश्न की नकल करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस ने बुरी तरह कर डाला ट्रोल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shikhar Dhawan के जश्न की नकल करना Rohit Sharma को पड़ा भारी, फैंस ने बुरी तरह कर डाला ट्रोल

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 46 मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. मुकाबला पंजाब के घर यानी आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहली में हो रहा है. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों टीम के हिसाब से यह मुकबला काफी अहम होने वाला है. मैच शुरु होने से पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें रोहित शर्मा और शिखर धवन पंजाब के रंग में ढलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रोहित ने की धवन की कॉपी

publive-image

दरअसल टॉस के समय मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शिखर धवन की ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन की कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों कप्तान इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे है. धवन का सेलिब्रेशन स्टाइल को फैंस बाखूबी पसंद करते हैं लेकिन अब उनके दोस्त रोहित शर्मा भी  साथ मिलकर धवन का सेलिब्रेशन स्टाईल कॉपी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी इन तस्वीर को देख काफी खुश हो रहे हैं. धवन अक्सर शतक और कैच पकड़ने के बाद अपने हाथ को जांघ पर मारते है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं इस तस्वीर को फैंस पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस रोहित शर्मा के मज़े भी ले रहे हैं.

https://twitter.com/RipperKohli/status/1653761874935312390?s=20

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का सफर

publive-image

पंजाब के कप्तान शिखर धवन का बल्ला इस सीज़न बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. शिखर धवन अब तक कुल 6 मैच में 66.50 की औसत से 262 रन बना चुके हैं. इसके अलावा शिखर दो हाफ सेंचूरी भी जड़ चुके हैं. शिखर धवन का साल 2023 में खेले गए मुकाबले में 148.86 का स्ट्राइक रेट रहा है. वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 8 मैच में 23 की औसत के साथ 184 रन ही बना पाए हैं. रोहित शर्मा ने अब तक केवल एक ही अर्धशतक जमाया है.

धवन की वजह से किया गेंदबाज़ी का फैसला

publive-image

गौरतलब है कि इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. यह फैसला खुद रोहित ने नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने शिखर धवन के कहने पर किया है . दरअसल रोहित शर्मा ने टॉस के वख्त इस बात का खुलासा किया . रोहित नें कहा "मैंने शिखर से पूछा क्या करना है तो उसने कहा कि पहले गेंदबाज़ी करो, तो हमने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी इस साल संन्यास लेने या नहीं? माही ने खुद दिया ऐसा जवाब, 5 सेकंड में लूट ली महफ़िल, VIDEO हुआ वायरल

shikhar dhawan Rohit Sharma IPL 2023 MI vs PBKS 2023