भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे मुकाबले में लंबे समय से चलते आ रहे शतकों के सूखे पर रोक लगाई है. उन्होंने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 3 साल के बाद सेंचुरी ठोक कर महफिल लूट ली. जिसके चलते वह अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.
यह हिटमैन के वनडे करियर का 30वां शतक था. आगामी वनडे विश्वकप को मध्य नज़र रखते हुए यह टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. ग़ौरतलब है कि मैच के बाद शर्मा जी (Rohit Sharma) ब्रॉडकास्टर पर आग बबूला हो गए. आइये ऐसे में नज़र डालते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.
ब्रॉडकास्टर पर भड़के Rohit Sharma
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर कोहराम मचा दिया. हालांकि उनके 30वें वनडे शतक के बाद जब ब्रॉडकास्टर द्वारा उनके आंकड़े दिखाए गए तो उसमें लिखा था कि जनवरी 2020 के बाद से यह रोहित कस पहला शतक है. यानी 3 साल में शर्मा जी ने सिर्फ एक शतक जड़ा है. यह आंकड़े देखने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गुस्से से तिलमिला गए. ऐसे में उन्होंने मैच के बाद एक रिपोर्टर से कहा कि,
''तीन साल में एक शतक को लेकर कहूं तो मैंने पिछले तीन साल में सिर्फ 12 वनडे (17) खेले हैं। तीन साल ज्यादा लगता है. तुम लोगों को जानना चाहिए कि क्या चल रहा है. मुझे पता है कि यह प्रसारण के दौरान दिखाया गया, लेकिन कभी-कभी वो चीज भी ध्यान देना चाहिए, ब्रॉडकास्टर को भी सही चीज दिखाना चाहिए.''
"मैं चोटिल था"- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा से आगे जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या हिटमैन की वापसी हो गई है? इस पर रोहित ने कहा कि 2020 में कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला गया. कोरोना वायरस की वजह से हर कोई घर में था. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि वह चोटिल भी थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,
''जैसा मैंने पहले कहा कि 2020 में कोई मैच नहीं था। कोविड-19 की वजह से सभी घर पर बैठे हुए थे. हमने मुश्किल से वनडे खेला। मैं चोटिल था. इसलिए मैंने उस समय दो टेस्ट खेला. इसलिए आपको इस दृष्टिकोण से भी देखना चाहिए.''
"टी20 में सूर्य से बेहतर बल्लेबाज़ कोई नहीं है"
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए साल 2022 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने T20I क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते अपने नाम का डंका बजाया है. इसी के चलते कप्तान रोहित ने सूर्य की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि T20 में सूर्य से बेहतर बल्लेबाज़ कोई नहीं है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,
"हम पिछले साल टी20 क्रिकेट खेल रहे थे और उसमें इस समय सूर्यकुमार यादव से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है. उसने दो शतक लगाये हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी और ने ऐसा किया है."
यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव ने देश का नाम किया ऊँचा, जीता ‘टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड