VIDEO: चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट पर रोहित शर्मा ने दिया खास गिफ्ट, कप्तानी की ये खास जिम्मेदारी थमाकर जीता फैंस का दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट पर रोहित शर्मा ने दिया खास गिफ्ट, कप्तानी की ये खास जिम्मेदारी थमाकर जीता फैंस का दिल

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। इसी के साथ वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं जिन्होंने भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, उनके इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने में किसी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें सरप्राइज़ दिया है। जिससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Cheteshwar Pujara को Rohit Sharma ने दिया खास सरप्राइज़

Cheteshwar Pujara

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम को न्योता दिया। मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनके 100वें टेस्ट मुकाबले के लिए बधाइयां दी गई।

वहीं, भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर जाने से पहले टीम हर्डल के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने पुजारा को एक खास सरप्राइज़ दिया। दरअसल, उन्होंने इस हर्डल में अपनी जगह पुजारा को स्पीच देने का मौका दिया। उनके इस जेस्चर को देख फैंस काफी खुश हुए।  अब इस कड़ी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Cheteshwar Pujara को भारतीय खिलाड़ियों ने किया सम्मानित

Cheteshwar Pujara

रोहित शर्मा के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने भी पुजारा को सरप्राइज़ दिया। उन्होंने मैदान पर उतरते ही टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनके लिए ये सप्राइज़ रहा, जिसको देख वह काफी खुश हुए और अपनी इस खुशी को जाहिर करने से रोल नहीं सके। इस पूरे सम्मान का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन्हें 100वें टेस्ट की खास कैप भी दी। इसी के साथ बता दें कि पुजारा ने अब तक 100 टेस्ट मुकाबलों की 169 पारियां खेल ली है। जिसमें उनके बल्ले से 7201 रन देखने को मिले हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 3 दोहरे शतक भी जड़े हैं। साथ ही उनके नाम 34 अर्धशतक, 844 चौथे और 15 छक्के भी हैं।

indian cricket team cheteshwar pujara भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा