Rohit Sharma: टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल 37 साल के हैं. इसी वजह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जल्द ही संन्यास ले लेंगे. कम से कम वह टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. जून में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनके करियर का आखिरी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है. लेकिन रोहित के हालिया बयानों ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि वह अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये बयान क्या है.
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान
- दरअसल, हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक यूट्यूब चैनल पर बात की.
- यहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
- भारतीय कप्तान ने अपने संन्यास पर यह भी संकेत दिया कि वह क्रिकेट में और अधिक प्रभाव डालना चाहते हैं. इसका मतलब है कि वह और अधिक क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे 17 साल के क्रिकेट करियर का सफर अद्भुत रहा है. उम्मीद है कि वह आगे भी कमाल की रहेंगी. अभी भी कुछ और साल खेलने और विश्व क्रिकेट पर प्रभाव छोड़ने की उम्मीद है."
Rohit Sharma said "The journey has been wonderful, it has been 17 years, still hope to play a few more years as well & make an impact in World cricket".
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2024pic.twitter.com/C4hYZzAiHg
कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला
- आपको बता दें कि यहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास को लेकर साफ शब्दों में कुछ नहीं कहा है.
- लेकिन उनके बयान को देखकर यह समझा जा सकता है कि वह अभी भी भारतीय क्रिकेट की सेवा करना चाहते हैं.
- मालूम हो कि ऐसी चर्चा चल रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित टी20 क्रिकेट छोड़ देंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.
- इनमें ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं
रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चर्चा
- गौरतलब हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 से हटने की चर्चा 2022 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उनके हटने के बाद हुई थी,
- जब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई थी.
- इसके बाद से रोहित टी20 क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं. लेकिन इस साल की शुरुआत में वह अफगानिस्तान सीरीज में नजर आए, जिसमें वह भारत की कमान संभालते नजर आए.
ये भी पढ़ें : केएल राहुल कप्तान, ईशान-श्रेयस को मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!