Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 25 जनवरी से होने वाला है. पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है. मेज़बान इंग्लैंड ने 24 जनवरी को ही अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया हैं. हालांकि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को अब तक भारत का वीज़ा नहीं मिल सका है, जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है, अब इस मुद्दे पर कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बयान दिया है, जो इस समय सुर्खियों में है.
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा है वीज़ा
इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज़ शोएब बशीर जो पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं. हालांकि वे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें भी भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए चुना गया था. लेकिन उन्हें भारतीय वीज़ा मिलने में दिक्कत आ रही है और यही वजह है कि वे अब तक भारत नहीं आ पाए हैं. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जब रोहित शर्मा से बशीर को वीज़ा नहीं मिलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया, अब रोहित का ये जवाब चर्चाओं में है.
मैं ऑफिस में नहीं बैठा हूं- Rohit Sharma
शोएब बशीर वीज़ा देरी मामले में रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया. "मैं शोएब बशीर के लिए महसूस कर सकता हूं - दुर्भाग्य से, मैं आपको अधिक जानकारी नहीं दे सकता. क्योंकि मैं वीज़ा कार्यालय में नहीं बैठता हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द से जल्द वीजा मिल जाएगा और वो हमारे देश का आनंद उठाएंगे".
ज़ाहिर है कि पाकिस्तानी मूल की वजह से शोएब बशीर को भारतीय वीज़ा मिलने में कठिनाई हो रही है. पिछले साल उस्मान ख्वाजा को भी भारत का वीज़ा प्राप्त करने में दिक्कत हुई थी.
बेन स्टोक्स ने ज़ाहिर की नराज़गी
बशीर को पहले टेस्ट मैच से पहले वीज़ा नहीं मिलने पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नराज़ दिखे. उन्होंने इस विषय पर कहा "एक कप्तान के रूप में, मुझे यह विशेष रूप से निराशाजनक लगता है. हमने दिसंबर के बीच में टीम की घोषणा की थी, और अब बशीर को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, और मैं उसके लिए बहुत नाराज़ हूं".
वीज़ा नहीं मिलने के कारण बशीर अपना डेब्यू मैच नहीं कर पाए. उन्होंने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में 6 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले अचानक हुआ 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट में अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित ने भरी हामी