Rohit Sharma: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 141 रनों से हरा दिया है. यशस्वी जयसवाल के धमाकेदार शतक और रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के सामने कमजोर साबित हुई. इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान कई खिलाड़ियों की तारीफ भी की. लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...
वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद बोले Rohit Sharma
डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
''देश के लिए हर रन बनाना महत्वपूर्ण है. मैं यह कहकर शुरुआत करना चाहूंगा कि गेंद के साथ शानदार प्रयास किया गया. उन्हें 150 रन पर ऑल आउट करने से मैच हमारे लिए बन गया. हमें पता था कि बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा. रन बनाना आसान नहीं था. हम जानते थे कि हम केवल एक बार बल्लेबाजी करना चाहते थे और लंबी बल्लेबाजी करना चाहते थे. 400 से अधिक का स्कोर बनाया और फिर हमने अच्छी गेंदबाजी की."
यशस्वी जयसवाल की तारीफ में पढ़े कसीदे
इस मैच में डेब्यू करने वाले यशस्वी जयसवाल ने 171 रनों की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. इस खिलाड़ी के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी काफी प्रभावित हुए. मैच के बाद रोहित शर्मा ने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसवाल के बारे में बात करते हुए कहा,
''उनमें (यशस्वी जयसवाल) प्रतिभा है. उन्होंने हमें पहले भी दिखाया है कि वह तैयार हैं. वो आया और समझदारी से बल्लेबाजी की. ये उनकी रणनीति की भी परीक्षा थी. वह किसी भी स्तर पर घबरा नहीं रहा था. हम जो बात कर रहे थे, वह उसे याद दिलाने के लिए थी कि आप गेम मे ही हैं. आपने कड़ी मेहनत की है, यहां अपने समय का आनंद लें.
ईशान किशन के बारे में कहा
टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. पारी घोषित करने और ईशान किशन के डेब्यू को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
''मैं पारी घोषित करने से पहले उन्हें बता रहा था कि हमारे पास एक ओवर है. मैं चाहता था कि ईशान अपना लक्ष्य हासिल करें. मैं चाहता था कि वह अपना व्यक्तिगत लक्ष्य हासिल करे और फिर हम पारी घोषित कर देंगे. मैं देख सकता था कि वह हमेशा बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक रहता था. यह उसके लिए निराशाजनक हो सकता था."
साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा के बारे में बात करते हुए कहा,
"नतीजे खुद बोलते हैं, वे पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं. उन्हें बताने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, यह उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी देने के बारे में है. यह हमेशा एक लक्जरी है इन खिलाड़ियों को ऐसी पिचों पर अनुभव करना होगा. अश्विन और जड़ेजा दोनों शानदार थे. खासकर अश्विन की इस तरह की गेंदबाजी शानदार थी."
दूसरे टेस्ट में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,
''अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है, यह एक नया चक्र है. हम पिच को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे, हम सिर्फ यहां परिणाम हासिल करना चाहते थे. अच्छी शुरुआत करना ज़रूरी था. अब यह इस लय को दूसरे टेस्ट में ले जाने के बारे में है. यहां बहुत सारे नए लोग हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए यह सिर्फ उन्हें मैदान पर लाने के बारे में है."
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान ने यहां साफ कहा है कि दूसरे टेस्ट में नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं. मालूम हो कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट 20 से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: “बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया”, एशियन गेम्स 2023 से शिखर धवन का काटा गया पत्ता, तो फैंस ने BCCI को लगाई फटकार