Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को ऐतिहासिक और ऐसी हार दी है जिसे श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूलेंगे. भारत की इस यादगार जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जिन्होंने अपनी तूफानी और खौफनाक गेंदबाजी से श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में ही भारत के जीत की कहानी लिख दी थी. सिराज ने इस बड़े इवेंट में जो यादगार प्रदर्शन किया है उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ये बात भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी जानते हैं. तभी उन्होंने सिराज को खास सम्मान दिया.
रोहित ने सिराज को दिया खास सम्मान
भारत की एशिया कप फाइनल की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रोहित शर्मा ने खास सम्मान दिया. भारत की जीत के बाद जब ड्रेसिंग रुम से खिलाड़ी श्रीलंकाई खिलाड़ियो का अभिवादन करने के लिए फिल्ड पर जा रहे थे तो कप्तान ने अपने मैच के हीरो को सबसे आगे कर उन्हें उनके प्रदर्शन का इनाम दिया.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1703389066639585503
सिराज का यादगार प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने वनडे करियर का अबतक का शानदार प्रदर्शन शायद इसी मैच के लिए बचा कर रखा था. अपनी तूफानी और स्विंग करती हुई गेंदों से उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की उन्हीं के होम ग्राउंड पर लंका लगा दी. सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट का झटकने का कारनामा करने सहित 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. वनडे में पहली बार उन्होंने पांच विकेट लिया है.
10 विकेट से जीती भारत
सिराज (Mohammed Siraj) के 6 विकेट के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेकर श्रीलंका को 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन पर समेट दिया था. 51 का लक्ष्य हासिल करने भारत की तरफ से शुभमन गिल के साथ ईशान किशन उतरे. इन दोनों बल्लेबाजों ने 6.1 ओवर में 51 रन जोड़ भारत को 10 विकेट से जीत दिलाते हुए एशिया कप 2023 का चैंपियन बना दिया. ईशान 23 और शुभमन 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें- “ये मेरा सपना था…”, एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, कही दिल छू लेने वाली बात