"वो कप्तान था तब...", रोहित शर्मा ने विराट कोहली को दिया अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने का श्रेय, कही दिल छूने वाली बात
Published - 04 Jan 2024, 02:04 PM
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की। केप टाउन के मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत के लिए इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया के मैच पर कब्जा कर लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि भारत ने पिछल 4-5 सालों में विदेशी जमीनो पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।
Rohit Sharma ने विराट को दिया श्रेय
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/rohit-sharma-3-1-1024x538.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के दूसरा टेस्ट मैच जीत जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बयान देते हुए कहा कि भारत ने पिछले 4-5 सालों में विदेशी जमीन पर शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसको सुनने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने टीम इंडिया की सफलता का क्रेडिट विराट कोहली दिया है। उन्होंने कहा,
"पिछले 4-5 सालों में हम एक बहुत अच्छी ट्रैवलिंग टीम बन गए हैं। हमने विदेशों जमीनो पर काफी अच्छा क्रिकेट खेला है, हम भारत के बाहर प्रदर्शन पर काफी गर्व महसूस करते हैं। हम सीरीज जीतना पसंद करेंगे। लेकिन आपको सबकुछ नहीं मिल सकता। दक्षिण अफ्रीका एक महान टीम है, वे हमेशा हमें चुनौती देते हैं, शायद यही कारण है कि हम यहां कोई भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाए हैं। वे बहुत अच्छी क्रिकेट टीम हैं। हालांकि, इस तरह आना और जीतना, हम इस प्रदर्शन से काफी गर्व महसूस कर सकते हैं।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Rohit Sharma हुए मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के मुरीद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Mohammed-Siraj--1024x512.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के भी तारीफ की। कप्तान ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
"मोहम्मद सिराज का जादू कुछ ऐसा है जो आपको अक्सर देखने को नहीं मिलता है। हमने इसे सरल रखा और पिच ने हमारे लिए बाकी काम कर दिया। तुम्हें अभी भी आकर यह करना होगा। सिराज और बुमरा तथा मुकेश और प्रसिद्ध को श्रेय जाता है कि उन्होंने जिस भी तरह से उनका समर्थन किया। एल्गर दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उसका विकेट हमारे लिए काफी गंभीर था। हमने इस बारे में बात की कि हम उसे कैसे जल्दी आउट करना चाहते हैं।"
गौरतलब है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रन से हार का सामना किया था। इसके बाद टीम ने केप टाउन ने 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर