बांग्लादेश को रौंदकर गदगद हुए रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को दिया चेन्नई में जीत का श्रेय

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूरी टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिनशिप की तरफ अपना एक कदम और बढ़ा दिया है। 

मैच के पहले 2 सेशन को छोड़ दें तो पूरे मैच को भारतीय टीम ने एकतरफा ही अपने नाम किया है। भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों के शनादार प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह मुकाबला 280 रनों से अपने नाम किया।

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के गर्दिश में सितारे, वापसी के इंतजार में नहीं ले रहे सन्यास

बांग्लादेश ने भारत के सामने टेके घुटने 

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा था। जिसमें भारतीय टीम ने जीत 280 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस टेस्ट मैच में भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से खुश नजर आए।

अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया।अश्विन ने पहली पारी में शतक जड़ा और 6 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उनको कोई सफलता नहीं थी लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट झटके। 

कठिन समय से गुजरे हैं पंत- Rohit Sharma

मैच जीतने के बात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस जीत पर खुशी जाहिर की और कहा,

“ऋषभ पंत कुछ कठिन समय से गुजरे हैं, जिस तरह से उन्होंने उस कठिन समय में खुद को संभाला है वह देखने में शानदार है। उन्होंने आईपीएल, विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है और यही वह प्रारूप है जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। हम हमेशा से जानते थे कि वह बल्ले से क्या कर सकता है, हमारा ध्यान उसे खेल का समय देना था। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में और अब यहां ऐसा किया।”

इसके बाद इस मैच के स्टार रहे होम बॉय अश्वनि की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहा,

“अश्विन जो करते हैं उसका जवाब देने के लिए वो खुद ही सही व्यक्ति हैं। वह सालों से हमेशा हमारे लिए मौजूद है। मुझे नहीं पता कि अगर मैं यहां बोलूंगा तो यह यह बताने के लिए पर्याप्त होगा कि वह टीम के लिए क्या करता है। ऐसा लगता है कि वह कभी भी खेल से बाहर नहीं होगा। उन्होंने आईपीएल खेला, टीएनपीएल में कुछ मजा किया। उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की और इससे मदद मिली।”

गेंदबाजी के मजबूत विक्ल्प जरूरी - Rohit Sharma

इसी के साथ बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि यह जीत हमारे लिए शानदार है। गेंदबाजी के लिए बात करते हुए उन्होंने कहा,

“हम अपनी टीम को मजबूत गेंदबाजी विकल्पों के इर्द-गिर्द बनाना चाहते हैं, हमें किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन गेंदबाजों को श्रेय देना होगा जो जिम्मेदारी लेना चाहते हैं। लाल मिट्टी हमेशा बहुत कुछ देती है। आपको धैर्य रखना होगा, आप भारत में हर गेंद पर होने वाली चीजों के आदी हो गए हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं था। हमने बड़े रन बनाने और विकेट लेने के लिए धैर्य रखा।”

यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत नहीं, बल्कि ये बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाएगा धमाल, पहले भी कंगारुयों को दे चुका है जख्म

Rohit Sharma rishabh pant IND vs BAN 1st Test