Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs AUS) के बीच रविवार को विश्व कप का 5वां मुकाबाला खेला गया. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 199 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआत में तोड़ा लड़खड़ा गई थी. विराट कोहली(85) और केएल राहुल(97*) अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए.
जीत के बाद Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन भारत ने विश्व कप में जीत के साथ आगाज किया है. खिलाड़ी आगामी मैचों में पॉजिटिव माइंड सेट और नई ऊर्जा के साथ जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए. इस मैच में सभी खिलाड़ियों मैदान पर अच्छी फिल्डिंग की. रोहित ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
''इस तरह से विश्व कप की शुरुआत करना काफ़ी अच्छा है. हमने काफ़ी शानदार फ़ील्डिंग की. हम उस क्षेत्र में काफ़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारे खिलाड़ियों ने इस परिस्थिति का काफ़ी फ़ायदा उठाया. जब हमने पहले तीन विकेट गंवाया तो मैं नर्वस था. हमने थोड़ा लूज़ शॉट खेला.''
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,
''ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ों के लिए इसके लिए क्रेडिट दिया जाना चाहिए. हालांकि उसके बाद राहुल और कोहली ने कमाल का खेल दिखाया. हमें आगे चल कर अलग-अलग पिचों पर अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना होगा. हमें अलग टीम कॉम्बिनेशन भी ट्राय करना पड़ सकता है. चेन्नई के फ़ैस कभी निराश नहीं करते. आज क्राउड काफ़ी अच्छी थी.''
खाता नहीं खोल पाए Rohit Sharma
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड डक का शिकार हो गए. वह मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. रोहित आउट होने के बाद काफी निराश नजर आए और हो भी क्यूं ना? ICC के विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. फैंस को रोहित से उम्मीदें है कि अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलेंगे.
यह भी पढ़े: VIDEO: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने आजमाया था टोटका, अगली ही गेंद पर पड़ गए लेने के देने, लौटना पड़ा पवेलियन