भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। चोटिल होने के कारण वह इस समय टीम से बाहर हैं। लेकिन फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उनकी इस जानकारी को सुनने के बाद जस्सी के फैंस का राहत की सांस लेना तय है। क्योंकि हिटमैन ने न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज खत्म होने के बाद बुमराह की फिटनेस को लेकर सूचना दी है।
Jasprit Bumrah की फिटनेस को लेकर Rohit Sharma ने दी बड़ी अपडेट
दरअसल, पिछले कई महीनों से जसप्रीत बुमराह क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। चोटिल होने के कारण वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा भी नहीं बन सके। जिसके बाद फैंस उनके जल्दी मैदान पर वापिस लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने इन फैंस की इस आशंका को दूर कर दिया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला खत्म होने के बाद एक प्रेसकॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रोहित ने खुलासा किया,
‘‘मुझे उम्मीद है कि जसप्रीत आखिरी के दो टेस्ट मैच खेलेगा लेकिन फिर से हम उसके साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते. पीठ की चोटें हमेशा गंभीर होती हैं. उसके बाद भी हमारे पास काफी क्रिकेट आ रहा है, हम देखेंगे, हम निगरानी करेंगे. हम एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में डॉक्टरों और फिजियो के साथ लगातार संपर्क में हैं और लगातार उनकी बात सुन रहे हैं.’’
Rohit Sharma इस खिलाड़ियों को मानते हैं टी20 में बेस्ट
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बेस्ट मानते हैं। क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय से अपने दमदार प्रदर्शन से सबको खासा प्रभावित किया है। सूर्या की तारीफ करते हुए हिटमैन ने कहा,
‘‘पिछले साल कोई भी वनडे मैच नहीं था. और फिर पिछले 18 महीनों में ज्यादातर समय हमने टी20 क्रिकेट खेला है. और टी20 क्रिकेट में फिलहाल सूर्यकुमार यादव से अच्छा कोई बल्लेबाज नहीं है. उसने दो शतक लगाए हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी और के पास है. चोटिल होने के बाद से मैंने दो टेस्ट खेले हैं, इसलिए आपको इसे परिप्रेक्ष्य में रखना होगा.’’
वनडे में रन ना बना पाने का Rohit Sharma ने दिया बेतुका कारण
रोहित शर्मा ने रन ना बनाने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले पूरे साल 12 वनडे मैच ही खेले और टी20 क्रिकेट में ध्यान दिया। कप्तान ने कहा,
‘‘तीन साल काफी लगते हैं लेकिन मैंने तीन साल में सिर्फ 12 वनडे खेले हैं. आप लोगों को पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है. इस चीज को प्रसारण पर दिखाया गया था. कभी-कभी हमें सही चीजें भी दिखानी पड़ती हैं. पिछले पूरे साल हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला, हम टी20 क्रिकेट पर काफी ध्यान दे रहे थे. कभी कभी वो चीज़ भी ध्यान देना चाहिए, ब्रॉडकास्टर को भी सही चीज़ दिखाना चाहिए.’’
गौरतलब यह है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से अब तक वह रेट पर हैं। जिसके बाद अब फैंस इस उम्मीद में हैं कि जस्सी जल्द ही वापसी कर ले।