"ये कितना मुश्किल...", ड्रॉ हुए टेस्ट पर बुरी तरह बौखलाए रोहित शर्मा, विराट-ईशान को भी जमकर लपेटा, दे डाला ऐसा बयान
Published - 25 Jul 2023, 05:26 AM

Table of Contents
Rohit Sharma:वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. आखिरी दिन बारिश विलेन बनी और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इस वजह से अंपायर को पांचवें दिन मैच ड्रा कराना पड़ा. लेकिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...
मैच ड्रॉ होने से खुश नहीं Rohit Sharma
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Rohit-Sharma-11.jpg)
मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने बारिश के कारण मैच धुलने पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा,
"हर जीत अलग होती है. वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी चुनौतियां हैं, जिस तरह से चीजें हुईं उससे खुश हूं, लेकिन बारिश के कारण हम नहीं खेल सके. आप जानते हैं कि आखिर में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है. हम हमेशा उस तरह का स्कोर चाहते थे जहां विपक्षी इसके लिए आगे बढ़े."
कप्तान ने की इन खिलाड़ियों की तारीफ
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की तारीफ की. उन्होंने कहा,
"मोहम्मद सिराज को मैं करीब से देख रहा हूं। उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है. वह गेंदबाजी लाइन-अप का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि एक खिलाड़ी नेतृत्व करे. जब गेंद एक गेंदबाज के हाथ में होती है, तो हर किसी को आगे आना चाहिए और पूरी पेस बैटरी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
आपको इशान किशन जैसे लोगों की जरूरत है. हम तेज रन चाहते हैं इसलिए उन्हें ऑर्डर में ऊपर भेजा और उन्होंने बिना किसी डर के शानदार बल्लेबाजी की. टेस्ट मैचों में, आपको विराट कोहली की तरह पारी को स्थिर करने वाले लोगों की जरूरत है." उसने किया। उन्होंने शानदार खेल दिखाया. आपको हर चीज़ का मिश्रण चाहिए."
Rohit Sharma ने टीम की फील्डिंग पर भी उठाए सवाल
इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अच्छी फील्डिंग को लेकर भी अपना पक्ष रखा. हिटमैन शर्मा ने कहा,
"हम सही जगह पर हैं। मैं हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होने में विश्वास करता हूं. मैंने ऐसा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद भी कहा था. हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और खेल के तीनों पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हमें एक अच्छी फील्डिंग इकाई बनने की जरूरत है। गेंदबाज दबाव को कैसे संभालते हैं. वहीं, बल्लेबाज कठिन परिस्थितियों में किस तरह की मानसिकता के साथ सामने आते हैं। मैं इसी का इंतजार कर रहा हूं."
ये भी पढें: बारिश ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, तो पाकिस्तान की हुई चांदी, सीरीज जीतकर भी भारत को हुआ तगड़ा नुकसान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर