IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होने जा रही है जहीर खान से भी खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, पहले टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे बड़ा उलटफेर

Published - 16 Sep 2024, 12:10 PM

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होने जा रही है जहीर खान से भी खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, पहले टेस्ट में रो...

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से शुरु होने जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कई खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे बड़े खिलाड़ी मैदान पर वापसी करेंगे। इनके अलावा कुछ गेंदबाज भी इस सीरीज में लगातार चर्चा में बने रहेंगे। इनमें से एक गेंदबाज ऐसा जिसे भारतीय टीम का अगला जहीर खान (Zaheer Khan) माना जा रहा है। फैंस का कहना है कि इस गेंदबाज को सीरीज में मौका देकर टीम इंडिया 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में जहीर खान के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी को पूरा कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः नौसिखिया गेंदबाज के 1 ओवर में 5 चौके जड़ किंग बने बाबर आज़म, सोशल मीडिया पर छलका गेंदबाज का दर्द, कही ये बात

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भारत को मिलेगा Zaheer Khan का रिप्लेसमेंट

लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल (Yash Dayal) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास यश दयाल के रूप में एक लेफ्ट आर्म पेसर का विकल्प है जिसे वह इस सीरीज में मौका देकर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपने ट्रंप कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि यश दयाल के लिए टीम में जगह बना पाना इतना भी आसान नहीं होने वाला। बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जिन 16 खिलाड़ियों को चुना है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और आकाशदीप के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं।

Team India को लंबे समय से है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का इंतजार

भारत पिछले कई सालों से उस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तालाश कर रहा है, जो टीम में जहीर खान की कमी को पूरा कर सके। 2014 में जहीर खान के रिटायरमेंट के बाद भारत को सिर्फ 4 ही टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का योगदान मिला। ऐसे में भारत के पास यश दयाल को भविष्य के लिए तैयार करने का मौका होगा।

लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में टिक सकते हैं Yash Dayal

यश दयाल अभी 26 साल के ही हैं। उनके पास सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की क्षमता है। ऐसे में वह टीम इंडिया में लंबे समय तक टिक सकते हैं। अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो, 24 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 76 विकेट हैं, जिसमें एक 5 विकेट हॉल के साथ 5 चार विकेट हॉल है। यश दयाल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक अर्धशतक भी दर्ज है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6….. ODI क्रिकेट में आया हेनरिक क्लासेन का तूफ़ान, सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26 गेंदों पर ठोके 130 रन

Tagged:

Yash Dayal zaheer khan Rohit Sharma team india IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.