विराट कोहली के सबसे दुश्मन की अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री, रोहित के इशारे पर हुआ बड़ा उलटफेर 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
विराट कोहली के सबसे दुश्मन की अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री,Rohit Sharma के इशारे पर हुआ बड़ा उलटफेर 

Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही टीम इंडिया को पहला मुकाबला गंवाना पड़ा गया. अफ्रीका ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू को इस मैच में शर्मनाक हार का स्वाद चखाया. अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी टीम इंडिया के खेमे में बड़ा उलटफेर हो गया है. टीम इंडिया में अब एक तेज़ गेंदबाज़ की एंट्री हुई है, ये खिलाड़ी विराट कोहली का दुश्मन मान जाता है. इसके अलावा ये गेंदबाज़ विराट से सरेआम बदतमीज़ी भी कर चुका है.

Rohit Sharma ने दिया मौका

publive-image

दरअसल अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का तेज़ गेंदबाज़ी विभाग काफी कमज़ोर नज़र आया. जसप्रीत बुमराह को छोड़ कर मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा टीम के लिए कमज़ोर कड़ी साबित हुए. हालांकि अब बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. तीसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. आवेश आईपीएल 2023 में लखनऊ की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ बदतमीज़ी कर चुके हैं.

Avesh Khan का खराब रवैया

publive-image

दरअसल आईपीएल 2023 के मैच नंबर 15 में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने सामने थी. इस मैच में लखनऊ को जीत के लिए 1 गेंद पर 1 रनों की दरकार थी. क्रीज पर बल्लबाज़ी कर रहे आवेश खान ने आखिरी गेंद पर एक रन भागकर टीम को मैच जीताया था, जिसके बाद उन्होंने एग्रेशन में अपने हेल्मेट को फेक दिया था और विराट की टीम आरसीबी को कड़ी चुनौती दी थी. हालांकि बाद में आवेश खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में अपनी गलती को स्वीकार किया और माना की वो कुछ ज्यादा हो गया था.

कैसा रहा है करियर ?

publive-image

27 साल के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने अब तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. हालांकि उन्होंने वनडे और टी-20 में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने अब तक खेले गए 8 वनडे मैच में 9 विकेट हासिल किया है, जबकि 19 टी-20 मैच में तेज़ गेंदबाज़ ने 18 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें: साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका

Virat Kohli team india Rohit Sharma avesh khan IND VS SA