दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, अब टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सकता कोई भी खिलाड़ी

Published - 03 Jan 2024, 09:42 AM

Rohit Sharma , Prasidh Krishna, Shubman Gill, ind vs sa

Rohit Sharma: केपटाउन में दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आमने-सामने है. इस मैच की टेस्ट सीरीज न्यूलैंड्स मैदान पर हो रही है. पहला मैच हारने के बाद भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. अगर उन्हें टेस्ट सीरीज बराबर करनी है तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा. लेकिन टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराने का सपना अधूरा रह सकता है. इसकी वजह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा लिया गया फैसला है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला..

Rohit Sharma ने दूसरे टेस्ट में दिया सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में प्रसिद्ध कृष्णा और शुभमन गिल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जगह दी है. आपको बता दें कि पिछले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. गिल ने भले ही सीमित ओवरों में खुद को साबित किया हो. लेकिन वह टेस्ट में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में गिल केवल 28 रन बनाने में सफल रहे। पिछले 4 टेस्ट मैचों में इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.

प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंदबाजी बनी समस्या

वही प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो अपना डेब्यू मैच खेल रहे इस गेंदबाज ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. यही भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बना. ऐसा इसलिए क्योंकि इस गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट की तरह टेस्ट में भी रन बनाए. चुरियन मैच में कृष्णा ने एक पारी में 93 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया. लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने गिल और प्रसिद्ध पर अपना भरोसा बरकरार रखा है. ऐसे में सवाल उठता है कि सीरीज के निर्णायक मैच में क्या कप्तान का ये फैसला टीम को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा का ऐसा रहा है करियर

इसके अलावा आपको बता दें कि 24 साल के शुबमन गिल ने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 की औसत और 58.9 की स्ट्राइक रेट से 994 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक लगाए हैं. वनडे में उन्होंने 44 मैचों में 61.4 की दोगुनी औसत से 2271 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 1 मैच खेला है. लेकिन उन्होंने भारत के लिए 17 वनडे मैचों में 5 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 5 टी-20 मैचों में 11 रन की इकॉनमी से उनके नाम 8 विकेट हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें: CSK फैंस के लिए बुरी खबर, धोनी ने अचानक दिया कप्तानी से इस्तीफा, ऋतुराज नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma IND VS SA Prasidh Krishna
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर