वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को किया तैयार, अब विरोधियों की उड़ाएगा नींद, खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Published - 18 Sep 2023, 08:54 AM

Rohit Sharma के लिए रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को पूरी तरह से किया तैयार, खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कि...

Rohit Sharma: एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. विश्व कप से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने बेस्ट दिया. सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आए. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और ईशान किशन ने काफी प्रभावित किया. जबकि बुमराह की वापसी के बाद गेंदबाजी में एक अलग ही धार नजर आई हैं. लेकिन एशिया कप के दौरान के दौरान टीम इंडिया को कुछ झटके भी लगे, जिसने भारत को टेंशन में डाल दिया था. लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे उन्होंने विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार किया है. इसकी जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया तैयार

Rohit Sharma
Rohit Sharma

विश्व कप (World Cup 2023) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. वह नहीं चाहेंगे कि विश्व कप से पहले उनका कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो जाए. एशिया कप के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पुरानी पीठ की चोट उबर आई. जिसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले खेलकर बाहर हो गए. टीम मैनेजमेंट ने उनके करियर के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया और उन्हें आराम दे दिया. एशिया कप में मिली एतिहासिक जीक के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. जिसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर की फिटनेट से रुबरु कराते हुए कहा,

''श्रेयस यह मैच नहीं खेल सका क्योंकि उसके लिये कुछ मानदंड तय किए गए हैं, उसने आज लगभग सभी पूरे कर लिए. वह 99 फीसदी फिट है, उसको लेकर चिंता नहीं है.’'

अक्षर पटेल की इंजरी पर भी दिया बड़ा अपडेट

Axar Patel
Axar Patel

भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लीग मुकाबले में चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनकी उंगली में चोट आई थी. जिसकी वजह से उन्हें बैटिंग करने में काफी दिक्कत हो रही थी. लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं. वह एक सप्ताह या 10 दिन के भीतर दोबारा मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अक्षर के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा,

''अक्षर को मामूली चोट है. लगता है कि एक सप्ताह या दस दिन में ठीक हो जाएगा. मुझे नहीं पता. हमें देखना होगा कि क्या प्रगति रहती है. कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं. उम्मीद है कि उसके साथ भी ऐसा ही हो. मुझे नहीं पता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल सकेगा या नहीं. हमें इंतजार करना होगा.''

यह भी पढ़ें: जय शाह ने दिखाया बड़ा दिल, श्रीलंकाई ग्राउंड्समैन के लिए किया ईनाम का ऐलान, कर दिया मालामाल

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma shreyas iyer axar patel
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर