रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. टीम इंडिया ने इस मैच को जीतने के पूरी तरह से कमर कस ली है.
क्योंकि, साल 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भारत को 10 विकेटो से करारी शिकस्त दी थी. लेकिन, इस बार हिटमैन अंग्रेजों से बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Rohit Sharma की इंग्लैंड को दो-टूक
- टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गुयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.
- भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर हर हाल में फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
- इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ खास प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरेगी.
- क्योंकि, साल 2022 में इंग्लैंड भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ चुकी है. रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. जिसमें उन्होंने कहा,
''यह थोड़ा-थोड़ा दोनों का रहा है. हम इसे सामान्य मैच की तरह लेना चाहते हैं. हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते कि यह सेमीफाइनल है. हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे हैं. नॉकआउट मैच है. प्रेशर वाले गेम होते हैं आप ज्यादा इसके बारे में सोचते तो मैच का आंनद नहीं ले पाते हैं.''
इंग्लैड के खिलाफ हिटमैन ने चक्रव्यू रचा
- इंग्लैंड की शुरूआत में भले अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाई हो. लेकिन, धीरे-धीरे उनके प्लेयर्स फॉर्म में आते दिख रहे हैं.
- ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लिश टीम को कतई भी हलके में नहीं लेना चाहेंगे.
- भारतीय कप्तान हिटमैन के लिए एक खास प्लान तैयान किया है. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के कहा कि,
''मुझे अपनी टीम पर भरोसा है. वह मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमने चीजों को सरल रखने की की कोशिश की है. ईमानदारी से कहूं तो 2022 के बाद से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.
हमने टी20 और वनडे में खुले दिमाग से खेलने की कोशिश की है. यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है जो पूरे टूर्नामेंट में चुनौतीपूर्ण रही. हम एक ‘स्मार्ट’ क्रिकेट टीम बनना चाहते हैं.''
विराट की खराब फॉर्म बनी टीम का सिरदर्द
- टीम इंडिया भले ही सारे मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जिसकी वजह से विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी पर सवाल नहीं उठ रहे हैं.
- हर भारतीय को टूर्नामेंट में हार मिली होती तो विराट बाहर करने की मांग उठना शुरू हो जाती है.
- बता दें कि विराट कोहली का बल्ला अभी तक शांत रहा है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 1, 4, 0, 24, 37, 0 रन बनाए हैं
- ऐसे में बड़े मुकाबले में विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में लौटना ही होगा नहीं भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है.
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भावुक हुए राशिद खान, फूट-फूटकर रोते हुए बोले – ‘सभी ने धोखा दिया…’