नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले जताई खुशी

Published - 08 Feb 2023, 12:03 PM

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने स...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह तैयार नजर आ रही है, लेकिन टेस्ट से पहले कप्तान को गुड़ न्यूज मिल गई हैं. जिसके सुनने के बाद खुद हिटमैन बिना मुस्कराए नहीं रह पाए. क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी थी जिसे जानकर आप क्रिकेट प्रेमी होने पर गर्व महसूस करेंगे.

नागपुर टेस्ट से पहले Rohit Sharma को मिली गुड न्यूज

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय फैंस क्रिकेट के प्रति काफी श्रद्धा रखते हैं. इसीलिए फैंस अपनी कीमती समय निकालकर स्टेडियम में अपनी टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे हैं. भले ही टेस्ट मैच ही क्यों नहीं खेला जा रहा हो. फैंस का यह उत्साह अपनी टीम के प्रति कभी कम नहीं होता है. कानपुर में 9 फरवरी को को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसमें 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस दैरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का खुलकर जवाब दिया. वहीं इस दौरान इसी दौरान उन्हें वो खबर भी मिली, जिसे सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रोहित शर्मा को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि नागपुर टेस्ट के पहले दिन की 40,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. इससे रोहित के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

Rohit Sharma ने मुस्कुराते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma

नागपुर में विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur) की 45 हजार लोगों की सक्षता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए 40 हजार टिकट बिक चुकी है. यह संख्या और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस दौरान मैदान पर भारतीय फैंस से खचाखच भरा होगा. यह बात जानने के बाद रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि

''सुनकर अच्छा लगा कि पहले ही दिन मैच देखने इतने लोग आएंगे. इससे टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा''. उन्होंने मैच को लेकर कहा कि ''भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चुनौतीपूर्ण होगा. लेकिन ये तभी होगा जब दोनों टीमों में बराबर की टक्कर होगी.''

यह भी पढ़ें: नागपुर की पिच देख बुरी तरह बौखलाए राहुल द्रविड़, क्यूरेटर से हुई जमकर लड़ाई, अब मैच से पहले रखी ऐसी शर्त

Tagged:

Rohit Sharma रोहित शर्मा IND vs AUS 2023 IND vs AUS 1ST Test Border gavaskar Trophy 2023 Nagpur test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर