Rohit Sharma ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बताया आखिर क्यों केएल राहुल को किया गया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शामिल

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Rohit Sharma ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बताया आखिर क्यों केएल राहुल को किया गया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शामिल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को चेन्नई के मैदान पर खेले जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) से पहले प्रैस कॉन्फ्रेंस करके कई सवालों के जवाब दिए हैं। रोहित ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके लिए कोई ड्रेस रिहर्सल सीरीज नहीं है, बल्कि टीम इंडिया (Team India) यहां से हर सीरीज जीतना चाहती है।

इसके अलावा उन्होंने पहले टेस्ट के लिए टीम में चुने गए केएल राहुल (KL Rahul) का भी बचाव किया है। टीम इंडिया के कप्तान ने स्पष्ट रूप से संकेत दे दिए हैं कि टीम मैनेजमेंट को टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है इसलिए उनपर इतना भरोसा जताया जा रहा है।

Rohit Sharma ने किया KL Rahul का बचाव

केएल राहुल (KL Rahul) को जब पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था तो उन पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे। राहुल के डिफेंसिव माइंडसेट को लेकर उन्हें टीम से पहले ही बाहर किए जाने की मांग उठने लगी थी। लेकिन टीम के कप्तान ने साफ कर दिया कि केएल राहुल एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं और उनके अंदर कमाल टैलेंट हैं।

प्रैस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले Rohit Sharma?

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय कप्तान ने राहुल को लेकर कहा,

"हर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव होते हैं। जब मैंने कप्तानी शुरू की तो हम उनका बेस्ट निकलवाना चाहते थे। हमने उन्हें बता दिया है हमें उनसे क्या उम्मीद है। वापसी के बाद उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली जिसमें साउथ अफ्रीका में शतक और इंग्लैंड के खिलाफ 80 रन के आसपास का स्कोर शामिल है। मुझे उम्मीद है कि राहुल ने हैदराबाद में जहां से छोड़ा था, वहीं से आगे बढ़ेंगे। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते। उनके लिए यह समझना जरूरी है कि वह अपने करियर को कहां ले जाना चाहते हैं।"

राहुल के लिए कितना जरूरी होगा ये मौका?

ये टेस्ट सीरीज केएल राहुल के लिए सबसे ज्यादा अहम रहेगी। वह एक स्टार खिलाड़ी है। उनके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्हें परिस्थिती के अनुसार खुद को खेल में ढालना भी बाखूबी आता है। लेकिन अब राहुल को जरूरत से ज्यादा हाई रेट कर दिया गया है। पिछले सीरीज में बल्ले से रन बनाने के बावजूद आलोचक भी राहुल के पीछे पड़े हैं। ऐसे में उनके लिए यहां से हर मुकाबला 'डू और डाई' की तरह रहेगा। राहुल के पास कप्तान और टीम का भी पूरा सपोर्ट है। अगर वह रन नहीं बनाते हैं तो उन्हें टीम से ड्रॉप करने में समय नहीं लगेगा।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

 रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

team india Rohit Sharma kl rahul IND vs BAN