बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दी शर्मनाक हार की धमकी, तो रोहित शर्मा ने किया पलटवार, बोले- मजे लेने दो उन्हें...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohit-sharma gave a befitting reply to Bangladesh captain and said maje lene do unhe

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने के लिए हर कोई काफी उत्साहित रहता है। क्योंकि उनके जवाब काफी मजेदार और अनोखे होते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने पहले भारतीय कप्तान जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के आगे के एजेंडे को साफ करते हुए उन्होंने बांग्लादेश कप्तान द्वारा किए गए एक कमेंट को लेकर मजेदार अंदाज में जवाब दिया। जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी जोर से हंसने लगे।

Rohit Sharma ने दिया मजेदार जवाब

कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने भारतीय कप्तान से जब बांग्लादेश टीम आपको हराने के बारे में सोच रही है सवाल किया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। उन्होंने 4 शब्दों में अपनी बात कहकर विरोधी टीम को उनका जवाब दे दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,

"सभी को भारत को हराने में मजा आता है। उन्हें मजा लेने दो। इंग्लैंड की टीम जब भारत आई थी तो उन्होंने भी काफी कुछ कहा था। लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया। हम बस अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान देते हैं।"

बांग्लादेश के कप्तान ने क्या कहा था?

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं की धरती पर 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी। जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था। भारत के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पहले उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि वह भारत को हराना चाहते हैं और उनकी टीम के अंदर ये काबिलीयत है।

Team India के खिलाफ बड़ा उलटफेर करना चाहेगी बांग्लादेश

बांग्लदेश की टीम जब पहले टेस्ट मुकाबले के लिए चेन्नई के मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर एक बड़ा उलटफेर करने पर होगी। टीम इंडिया को इस सीरीज में फेवरेट माना जा रहा है। लेकिन बांग्लादेश भी किसी अंडरडॉग से कम नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ इस टीम से सभी को गलत साबित करते हुए सीरीज जीती थी। इस यादगार जीत के बाद उसके हौंसले बुलंद हैं।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टेस्ट सीरीज को हल्के में नहीं लेंगे कप्तान Rohit Sharma, बताया क्यों जरूरी है बांग्लादेश को हराना (cricketaddictor.com)

Rohit Sharma IND vs BAN Najmul Hossain Shanto