चेतेश्वर पुजारा को आखिरकार विदाई मैच खिलाने के लिए रोहित-गंभीर हुए राजी! इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अंतिम टेस्ट

Published - 06 Feb 2025, 10:46 AM

Cheteshwar Pujara को आखिरकार विदाई मैच खिलाने के लिए रोहित-गंभीर हुए राजी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अ...
Cheteshwar Pujara को आखिरकार विदाई मैच खिलाने के लिए रोहित-गंभीर हुए राजी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अंतिम टेस्ट Photograph: ( Google Images )

टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत के लिए एक से बढ़कर एक यादगार पारियां खेली है. खासकर टेस्ट में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. लेकिन, टेस्ट चैंपियनशिप के बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार मिली थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुजारा सुर्खियों में आ गए. उन्हें स्क्वाड में शामिल करने की मांग ने तूल पतड़ लिया. लेकिन, बोर्ड ने उन्हें मौका नहीं दिया. लेकिन, चेतेश्वर पुजारा को लेकर खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई उन्हें टेस्ट सीरीज में इस टीम के खिलाफ फेयरवेल मैच का बंदोबस्त कर सकता है.

Cheteshwar Pujara इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं फेयरवेल मैच!

Cheteshwar Pujara इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं फेयरवेल मैच!
Cheteshwar Pujara इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं फेयरवेल मैच! Photograph: ( Google Image )

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. वह टेस्ट प्रारूप में टीम इडिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन, 37 वर्षीय पुजारा की वापसी टीम में अब होती नहीं दिख रही है. मानों पुजारा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं.

ऐसे में उन्हें पूरे सम्मान के साथ मैदान से विदाई मिलनी चाहिए. जिसके वह बड़े हकदार भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल जून में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए पुजारा को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इस सीरीज में उन्हें फेयरवेल मैच खेलने का अवसर मिल सकता है.

5 टेस्ट के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा चुकी है. फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. वहीं इस सीरीज के बाद भारत को जून-अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ,सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के अलावा युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और वरूण चक्रवर्ती को चांस मिल सकता है.

Cheteshwar Pujara का करियर

टीम इंडिया के दरवाजे भले ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए बंद हो चुके हो. लेकिन, रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है. उन्होने शानदार गेंदबाजी के दम पर 21 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि पुजारे ने अपने करियर में भारत के लिए तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि 5 वनडे मैचों में 51 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: लक के मामले में इस खिलाड़ी का नहीं है कोई टक्कर, सेलेक्टर्स की लिस्ट में ना होते हुए भी अचानक मिल जाती है टीम इंडिया में एंट्री