'मुझे और शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया जाए', जानिए कॉन्फ्रेंस में क्यों दिया रोहित ने अजीबो-गरीब जवाब

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli, Rohit Sharma

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर के सीरीज को शुरू होने में अब केवल 1 दिन बाकी रह गया है. चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरा मिस करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी के लिए तैयार हैं. बतौर नियमित कप्तान यह उनकी पहली वनडे सीरीज होगी. सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में वनडे मैच के साथ होगी. मैच से पहले Rohit Sharma ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने सवालों के कई मजेदार जवाब दिए. इस दौरान उनका एक जवाब इतना मजेदार था कि, वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

Rohit Sharma ने दिया मजेदार जवाब

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के लिमिटेड ओवर टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अक्सर अपने मजेदार बयान देने के लिए जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज से पहले रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में एक ऐसा ही मजेदार जवाब दिया. जिसे सुन वहां उपस्थित सभी लोग हंस पड़े. दरअसल एक पत्रकार ने रोहित से पूछा कि, क्या भारतीय टीम की पहली तीन पोजीशन में युवा बल्लेबाजों को मौका नहीं देना चाहिए?

इस पर रोहित (Rohit Sharma) ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘तो आप चाहते हैं कि इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनर बनाया जाए. मुझे और शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया जाए?’ रोहित शर्मा यह कहते हुए खुद भी हंस पड़े. साथ ही सवाल पूछने वाले पत्रकार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हालांकि रोहित ने आगे कहा कि युवाओं को निश्चित तौर पर उनके मौके मिलेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि ईशान किशन (Ishan Kishan) उनके साथ ओपनिंग करेंगे.

खिलाड़ियों को इन हालातों को लेकर तैयार रहना चाहिए: Rohit Sharma

Rohit Sharma

शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और बाकी खिलाड़ी, जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके इस वनडे सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है. जब तक यह खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो जाता है, तब तक टीम प्रबंधन कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. जिसके कारण टीम इंडिया को प्लेइंग-11 चुनने में भी समस्या पैदा हो रही है. हालांकि इस स्थिति से उबरने के लिए टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और ईशान किशन को टीम में शामिल किया है. इसके बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

देखिए यह मुश्किल स्थिति है. कोरोना के चलते काफी अनिश्चय रहता है और ऐसा कुछ होने पर ठीक होने का अलग-अलग समय होता क्योंकि हर खिलाड़ी अलग होता है. कई बार सात-आठ दिन लगते हैं तो कभी 14 दिन भी लग जाते हैं. खिलाड़ियों को इन हालातों को लेकर तैयार रहना चाहिए.

shikhar dhawan team india Rohit Sharma shreyas iyer ISHAN KISHAN Mayank Agrawal IND vs WI