Rohit Sharma: वनडे विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब सिर्फ 2 महीने बचे है. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को देखने को मिलने वाली है. भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल कर करने वाली है.
बताते चले कि शेड्यूल आने के बाद से सभी भारतीय फैंस के मन में ये सवाल है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में वो कौन से खिलाड़ी होंगे, जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलने वाली है. हालांकि, इसका पता आने वाले दिनों में पता चल जाएगा. लेकिन माना जा रहा है कि इस टीम में एक खिलाड़ी की एंट्री पक्की मानी जा रही है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी पिछले 2 साल से टीम का हिस्सा नहीं है.
Rohit Sharma की कप्तानी में आर अश्विन को जगह मिली है
दरअसल आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक आर अश्विन हैं. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आर अश्विन को विश्व कप 2023 की टीम में जगह मिल सकती है. हालांकि, खास बात यह है कि आर अश्विन ने आखिरी मैच 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान खेला था और वह पिछले कुछ समय से 50 ओवर के सेट-अप का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अगर वह आते हैं तो भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाज से समझौता करना पड़ सकता है.
इस खिलाड़ी पर गिर सकती गाज
बता दें कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आर अश्विन को मौका दिया जाता है तो यह फायदे का सौदा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की ज्यादातर पिचें स्पिन गेंदबाजी की हैं. ऐसे में अश्विन की घूमती गेंद भारतीय टीम को कई विकेट दिला सकती है. साथ ही उनका अनुभव भी टीम के काम आ सकता है. इसके अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. हालांकि, अगर उनका चयन होता है तो किसी एक तेज गेंदबाज की बलि दी जा सकती है. अगर अश्विन को चुना जाता तो शार्दुल ठाकुर का पत्ता कट सकता था.
आर अश्विन का वनडे करियर में प्रदर्शन
हालांकि, अब यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम 4 स्पिन गेंदबाजों को जगह देगी या 4 तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करेगी. इसके अलावा अगर आर अश्विन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 113 मैचों में 4.94 की इकोनॉमी से 151 विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 रहा है.
ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले ही किया ऐलान