रोहित शर्मा के दोस्त की टीम इंडिया में शुरू हुई उल्टी गिनती, 15 मैचों में नहीं जड़ी एक भी फिफ्टी, अब टीम इंडिया से निकाला जाएगा बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma के दोस्त की टीम इंडिया में शुरू हुई उल्टी गिनती, खेल चुका है भारत के लिए आखिरी मैच

वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका दिया। मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल खिलाड़ियों ने उनकी अगुवाई में इंटरनेशनल डेब्यू किया। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक चहेते खिलाड़ी का करियर खत्म होता नज़र आ रहा है। बीते समय से इस खिलाड़ी के प्रदर्शन ग्राफ़ में लगातार गिरावट आ रही है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में वह 15 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हैं।

Rohit Sharma के दोस्त की टीम इंडिया में शुरू हुई उल्टी गिनती

Ishan Kishan

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को अपना होनहार साबित करने का सुनहरा मौका मिला है। इस बीच, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं। रोहित शर्मा कई बार उनका समर्थन करते हुए नज़र आए।

हालांकि, अब उनका टी20 क्रिकेट करियर खत्म होता दिखाई दे रहा है। भले ही इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा हो, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें टी20 क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

पिछले 15 मैच में हुआ है फ्लॉप 

publive-image

गौरतलब है कि ईशान किशन की पिछली 15 टी20 इंटरनेशनल पारियों की बात करें तो वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 206 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा। 3 अगस्त को वेस्टइंडीज़ के साथ खेले गए मैच में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। ओपनिंग करते हुए उन्होंने नौ गेंदों पर छह रन बनाए।

इस प्रदर्शन के बाद ईशान किशन के टी20 टीम में होने पर सवाल उठ रहे हैं. जिसके चलते उनका पत्ता जल्द ही टी20 टीम से कट सकता है। बता दें कि फैंस ईशान किशन की जगह यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हो रही है। लिहाज़ा, ये देखना दिलचस्प होगा कि विंडीज़ टीम के खिलाफ़ दूसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होते हैं या नहीं। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

bcci Rohit Sharma indian cricket team ISHAN KISHAN