IND vs PAK: टॉस का सिक्का जेब में रखकर भूल गए रोहित शर्मा, तो बाबर आजम की छूट गई हंसी, VIDEO वायरल

Published - 09 Jun 2024, 03:05 PM

IND vs PAK: टॉस का सिक्का जेब में रखकर भूल गए रोहित शर्मा, तो बाबर आजम की छूट गई हंसी, VIDEO वायरल

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 9 जून को आमने सामने हैं. जहां भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इस मैच को खेलने के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान बाबर आज़म की अगुवाई में मुकाबला खेलने के लिए न्यूयॉर्क के नासाऊ कांउटी क्रिकेट स्टेडियम में उतर चुकी है.

मैच में बारिश के कारण टॉस में देर हुआ. हालांकि जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और बाबर आज़म मैदान पर टॉस के लिए आए, तब इस दौरान रोहित जेब में सिक्का लेकर भूल गए, जिसके बाद बाबर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IND vs PAK : रोहित शर्मा ने की गलती बाबर की हंसी छूटी

  • दरअसल टॉस अपने निर्धारित समय पर नहीं हो पाया. बारिश के कारण टॉस टॉस में आधा घंटा देरी हुई. हालांकि रोहित शर्मा जब मैदान पर टॉस करने के लिए पहुंचे तब रवि शास्त्री ने उन्हें सिक्का उछालने के लिए कहा.
  • इस दौरान हिटमैन ने बाबर की ओर इशारा किया और उन्हें सिक्का निकालने के लिए कहा. हालांकि इस दौरान उन्हें याद आया कि सिक्का उन्ही की जेब में है. जिसके बाद बाबर आज़म और रोहित शर्मा हंसने लगे. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

यहां देखें वीडियो-

IND vs PAK: पाकिस्तान ने जीता टॉस

  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. भारत इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी कर रहा है. भारत की ओर से प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव देखनो को नहीं मिला है
  • जबकि पाकिस्तान ने अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया. इस मैच में आज़म खान का पत्ता साफ हो गया. उनकी जगह पर इमाद वसीम को शामिल किया गया है. इमाद को यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मौका नहीं मिला था.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma babar azam T20 World Cup 2024