Rohit Sharma: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट जगत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ही चर्चे हैं. भला हो भी क्यूं ना. टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद उनकी कैप्टेंसी में दूसरी बार टी20 प्रारूप में खिताब जीता है. 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को खुश होने का मौका मिला. जिसके बाद हर कोई हिटमैन का मुरीद हो गया है.
उन्होंने बड़ी सादगी के साथ चैंपियन बनने का सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या को जो तोहफा दिया है उसके बारे में जानने के बाद आप रोहित-हार्दिक की अनबन को भूल जाएंगे. दोनों के बीच आईपीएल में क्या कुछ हुआ ? सबको मालूम है. लेकिन, रोहित की दरियादिली से हार्दिक फैंस गदगद हो जाएंगे.
Rohit Sharma ने हार्दिक के लिए दिखाई दरियादिली
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद प्लेयर्स की तारीफ में कसीदें पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
- उन्होंने हर मंच चैंपियन टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल खोलकर तारीफ की है.
- उन्होंने अपनी कप्तानी से ही नहीं बल्कि दरियादिली से भी फैंस का दिल जीत लिया है.
- स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने अपने यूट्यूब पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि,
''रोहित शर्मा ने मुंबई एयरपोर्ट से ट्रॉफी लेकर हार्दिक पंड्या को आगे बढ़ने पर मजबूर किया था''
Rohit Sharma forced Hardik Pandya to lead with the Trophy from the Mumbai Airport.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2024
- The Leader for ages, Rohit. 🫡 pic.twitter.com/ee7P6AUmKX
रोहित ने हार्दिक के गालों पर की थी KISS
- मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने पर हार्दिक पांड्या को रोहित फैंस ने काफी बुरा भला कहा था.
- उनकी तुलना मैच के दौरान मैदान में घुसे कुत्ते से कर डाली थी. इतना ही नहीं उन्हें रोहित..रोहित के नारों से भी काफी ट्रोल किया गया.
- लेकिन, रोहित शर्मा ने बता दिया कि उनकी हार्दिक पांड्या के साथ कोई रंजिश नहीं है.
- फाइनल ओवर में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद पांड्या इंटरव्यू दें रहे थे तब वहां से रोहित ने गुरते हुए हार्दिक के गालों पर ऑन कैमरा KISS कर दी थी.
- उनका यह वीडियो रिश्तों में दरार बताने वालों के लिए काफी है कि दोनों भारतीय प्लेयर्स के बीच कोई अनबन नहीं है.
आखिरी ओवर में पलटी बाजी
- फाइनल मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांड्या पर भरोसा दिखाया.
- हार्दिक ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए भारत को 7 रनों से मैच जीता दिया. जिसके पांड्या ने अपने कप्तान की तारीफ की थी.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत से ईशान किशन नहीं हैं खुश, दिया ऐसा बयान, रोहित-कोहली का खौल उठेगा खून