टेस्ट सीरीज के पहले रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में हुए पास, इस दिन आस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना

Published - 11 Dec 2020, 08:11 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के आईपीएल में हैमस्ट्रिंग इंजरी होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि उन्हें फिटनेस टेस्ट पास होने की शर्त पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। रोहित शर्मा का आज फिटनेस टेस्ट हुआ और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियो ने उन्हें फिट घोषित कर दिया।

रहित शर्मा हुए फिट

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आईपीएल में हैमस्ट्रिंग इंजरी की शिकायत आने के बाद वापस भारत लौट आए थे, इसके बाद उन्होंने 19 नवंबर को बेंगलुरु में जाकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन किया। जहां वह अपने फिटनेस पर लगातार काम कर रहे थे। ताजा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।

हालांकि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कब रवाना होंगे इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बीसीसीआई और सिलेक्शन कमिटी की राय आनी बाकी है कि रोहित शर्मा दोबारा मैदान पर कब तक उतरेंगे।

टेस्ट टीम का हिस्सा है रोहित

भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का चयन हो रहा था, उस दौरान रोहित शर्मा को किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बनाया गया था। लेकिन बाद में टेस्ट टीम में शामिल किया गया। लेकिन उसमें एक शर्त थी कि रोहित शर्मा अगर 11 दिसंबर को अपनी फिटनेस साबित करने में कामयाब हुए तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए सक्षम होंगे।

रोहित शर्मा अब 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. ये खबर स्पोर्ट्स पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने ट्वीट के जरिये दिया है. अभी रोहित शर्मा फिट हो चुके लेकिन उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि न्यूज़ एजेंसी के सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रोहित अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं, हालांकि इस पर अभी बीसीसीआई का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शुरुआती टेस्ट मैचों में खेलना मुश्किल

रोहित शर्मा को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि अगर वह अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होते हैं तो वह शुरुआती दो टेस्ट मैच का प्रतिनिधित्व करने में असफल रहेंगे। क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद रोहित शर्मा 14 दिन तक क्वारंटाइन में रह सकते हैं। जिसके बाद वह मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए उतरेंगे। अगर रोहित 14 दिन तक क्वारंटाइन रहते हैं तो उन्हें 17 दिसंबर और 26 दिसंबर को होने वाले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता और वह 7 जनवरी और 15 जनवरी को होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा आईपीएल