IND vs SL: श्रीलंका टेस्ट के लिए फिट Rohit Sharma, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित शर्मा हुए साउथ अफ्रीका दौरे से पहले चोटिल, ये खिलाड़ी लेगा भारतीय टीम में उनकी जगह

IND vs SL :भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करेगी. जिसमें भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच खेलने है. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट उप-कप्तान दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से चूक गए थे. संभावना है कि वो इंजरी से जल्द ठीक होकर श्रीलंकाई के साथ होने वाली सीरीज में वापसी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के सीरीज में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना है.

उपकप्तान Rohit Sharma की टेस्ट मैच में होगी वापसी

Rohit Sharma-KL Rahul Test Captaincy

भारतीय टीम के फैस के लिए बड़ी खबर है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब श्रीलंका के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट होगे. जिसके बाद उनका इस सीरीज में खेलना तय है. साउथ अफ्रीकी के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था. जिसके चलते उसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज  शुभमन गिल के सीरीज में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का मौैका दिया जा सकता है.

फरवरी-मार्च में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया का हौसला बढ़ेगा. रोहित शर्मा जो अपने करियर में पहली बार एक टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने के लिए तैयार थे, हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को वो हर हाल में खेलवा चाहेंगे. रोहित शर्मा घरेलू श्रृंखला और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. माना जा रहा है सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पूरी तरह अपनी बल्लेबाजी से निराश किया.

श्रीलंकाई टीम से इस दिन भिड़ेगी टीम इड़िया

Rohit Sharma to be named T20 captain-Virat kohli Rohit Sharma -Virat kohli

श्रीलंकाई टीम और भारत (IND vs SL ) के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने बाला है. क्योंकि भारत अपनी धरती पर किसी मेजबान टीम को जीतने का मौका नहीं देता. ऐसे में श्रीलंकाई टीम  जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी.

श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करेगी. जिसको यहां  2 टेस्ट मैच और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले होंगे, सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में 25 फरवरी से जबकि दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में 13 मार्च को, दूसरा टी20 धर्मशाला में 15 मार्च को और तीसरा टी20 मैच लखनऊ में 18 मार्च को तय है.

team india Rohit Sharma -Virat kohli IND vs SL 2022